विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

छिपकली के साथ सोता है यह शख्स, अजीबोगरीब वीडियो को देखने की मची है होड़

वायरल हो रहे वीडियो को फेसबुक पेज Fortafy के पेज से 30 जून को पोस्ट किया गया है. महज चार दिनों में इस वीडियो को 12 मिलियन (एक करोड़ 20 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

छिपकली के साथ सोता है यह शख्स, अजीबोगरीब वीडियो को देखने की मची है होड़
यह शख्स छिपकली को पालतू बना रखा है.
नई दिल्ली: अगर पालतू जानवरों की बात होती है तो कुत्ता, बिल्ली, खरगोश आदि का नाम जेहन में आता है. जिन लोगों को खतरों से खेलने का शौक होता है वे बाघ, शेर, सांप, मगरमच्छ जैसे जानवरों को भी पालते हैं. इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स छिपकली को पालतू बनाए हुए दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक विशालकाय छिपकली को एक शख्स पालतू बनाए हुए है. इस शख्स को पालतू छिपकली से इस कदर प्यार है कि वह उसे अपने साथ लेकर सोता है. देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह शख्स छिपकली को परिवार का सदस्य मानता हो. वायरल हो रहे वीडियो को फेसबुक पेज Fortafy के पेज से 30 जून को पोस्ट किया गया है. महज चार दिनों में इस वीडियो को 12 मिलियन (एक करोड़ 20 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इसे पांच हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है.


वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बिस्तर पर लेटा हुआ है और एक विशालकाय छिपकली उसमें लिपटकर सो रही है. वह शख्स छिपकली को बार-बार चुमता हुआ दिख रहा है. वहीं छिपकली ऐसे सो रही है मानो वह अपनी मां या पिता की गोद में आराम फरमा रही हो.

जब बेहद खतरनाक दिखने वाली छिपकली घूमती दिखी वॉल्मार्ट स्टोर में...

आमतौर पर छिपकली नज़र आते ही पूरे शरीर में सिहरन-सी दौड़ जाती है, और कहीं न कहीं डर या घिन पैदा होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा, अचानक कभी आपके सामने बाज़ार में किसी दुकान के भीतर 'मगरमच्छ' जैसी कोई छिपकली आ गई, तो आपका क्या हाल होगा...


ठीक ऐसा ही डरावना माहौल बन गया था गुरुवार को अमेरिका के मियामी (फ्लोरिडा) स्थित सुपरमार्केट वॉल्मार्ट में, जब खरीदारों ने विशालकाय राइनोसेरेस इगुआना छिपकली को स्टोर के भीतर घूमते देखा... एक फुट से भी ज़्यादा बड़ी राइनो इगुआना को देखकर भौंचक्के रह गए वॉल्मार्ट कर्मचारी ने तुरंत ही मियामी-डेड फायर रेस्क्यू वेनम 1 यूनिट को फोन किया, ताकि वे इस खतरनाक साबित हो सकने वाली छिपकली को हटाएं... आमतौर पर दक्षिणी फ्लेरिडा में वेनम 1 यूनिट ही इस तरह की परेशानियों को दूर करती रही है...

एनबीसी मियामी के मुताबिक, छिपकली को स्टोर के सामने के हिस्से में देखा गया, जहां कुछ शॉपिंग कार्ट रखी थीं... मियामी-डेड फायर रेस्क्यू की एरिका बेनिटेज़ ने मियामी पैच को बताया, "जब वेनम 1 यूनिट पहुंची, तो उन्होंने इस छिपकली को कुछ शॉपिंग कार्ट के पास खड़े पाया... बहुत-से खरीदारों ने छिपकली को घमते देखा था, और वे चिंतित थे..." आखिरकार छिपकली को लेफ्टिनेंट लीसा वुड ने दबोच लिया...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com