अक्सर बच्चे ऐसे खेल-खेलते ही रहते, जैसे किसी के घर की डोर बेल बजाई और भाग कर छिप गए. तकरीबन हर सोसायटी में बच्चों का ये खेल देखने को मिल जाता है, लेकिन बड़े ऐसी हरकत करें तो वो मासूमियत नजर नहीं आती. खासतौर से उनकी इस हरकत का समय अगर आधी रात गुजरने के बाद को हो तो मासूमियत तो दूर की बात है, ये हरकत सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए ही की जा सकती है. मुंबई में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है, जिसे मस्ती तो कतई नहीं कहा जा सकता, बल्कि उनकी ये हरकत लोगों और खासतौर से बुजुर्गों के लिए खतरनाक थी. इस हरकत को अंजाम देने वाली महिलाओं का खुलासा उसी सोसायटी में रहने वाले शख्स ने किया है.
रात में करती थीं परेशान
ये मामला मुंबई की एक बिल्डिंग का है, जहां रहने वाले श्रेष्ठ पोद्दार ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. उनके मुताबिक रात में ढाई बजे कुछ युवतियां उनकी बिल्डिंग में घुसती हैं. वो ऐसे घर चुनती हैं जहां सीनियर रेजिडेंट रहते हैं. उनके घर के दरवाजों को पहले बाहर से बंद करती हैं और फिर घंटी बजाकर उन्हें परेशान करती हैं. इस घटना से वो और उनकी बुजुर्ग मां बेहद डर गए. तब उनके घर के सीसीटीवी कैमरे मेमोरी फुल होने की वजह से काम नहीं कर रहे थे. घटना के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाए और रात में उन युवतियों का नजारा देखा. उन्होंने देखा कि दो लड़कियां उनकी बिल्डिंग में आती हैं. बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा देती हैं और उसके बाद घंटी बजाती हैं.
Update: The girls have been identified offline and reprimanded. There was never an intention to punish them in some of the ways suggested by a lot of people here. The residents have decided not to file a police complaint.
— Shresht Poddar (@shreshtpoddar) January 29, 2024
हो गई पहचान
इस घटना को सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करने के बाद श्रेष्ठ पोद्दार ने पूछा कि, वो कैसे इनकी शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स ने उन्हें बहुत से तरीके बताए. कुछ लोगों ने लड़कियों को सख्त सजा मिलने की हिमायत भी की. इसके बाद श्रेष्ठ पोद्दार ने फिर अपडेट दिया कि, उन लड़कियों की पहचान हो चुकी है, फिलहाल रेसिडेंट्स ने ये तय किया है कि, उनके खिलाफ कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं की जाएगी. उन्हें समझाइश दी जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं