विज्ञापन

ट्रेन-बस की तरह फ्लाइट में चाय देता नजर आया शख्स, देख लोगों ने ली मौज, पूछा- इंडिगो एयरवेज है या रेलवे

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन-बस की तरह फ्लाइट में चाय निकालकर लोगों को देता नजर आ रहा है.

ट्रेन-बस की तरह फ्लाइट में चाय देता नजर आया शख्स, देख लोगों ने ली मौज, पूछा- इंडिगो एयरवेज है या रेलवे
फ्लाइट में बेची ट्रेन की तरह गर्मागर्म चाय, वीडियो वायरल

Man Serves Tea In Indigo Flight: ट्रेन या बस से सफर करते हैं तो अक्सर खिड़की के बाहर से चाय बेचते हुए दुकानदार आपने देखे होंगे. कई बार चाय बेचने वाले ये लोग बेधड़क ट्रेन या बस में चढ़ भी जाते हैं. चाय बेचते हैं अपने रुपये लेते हैं और मौका देखकर उतर भी जाते हैं, लेकिन ऐसे लोग फ्लाइट में कभी नजर नहीं आते. इसका पहला कारण तो ये है कि फ्लाइट में एक बार चढ़ गए तो उतरना मुश्किल है. दूसरा कारण ये है कि फ्लाइट की विंडो के बाहर दौड़ते हुए चाय बेचना नामुमकिन है और आखिरी और सबसे जरूरी कारण ये है कि फ्लाइट में ऐसी चीजें ले जाना अलाउ ही नहीं है, लेकिन एक वायरल वीडियो आपकी ये सोच बदल देगा, क्योंकि इस वीडियो में एक व्यक्ति खुलेआम गर्मागर्म चाय बांट रहा है.

फ्लाइट में बटी चाय

चाय ले लो, गर्मा-गर्म चाय ले लो....ऐसी आवाजें आपने कई बार किसी ट्रेन या बस में जरूर सुनी होगी, लेकिन अब इसे फ्लाइट में भी सुन सकते हैं. इंडियन चाय वाला नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स फ्लाइट में ही चाय बांटते हुए दिख रहा है. इस शख्स के हाथ में एक थरमस है, जिसमें से धुआं उठता दिख रहा है, जो ये जाहिर कर रहा है कि थरमस में जो भी लिक्विड है वो बहुत गर्म है, जिसे वो एक-एक कर लोगों को डिस्पोजेबल ग्लास में भरकर दे रहा है. उसके इस तरह चाय बांटने पर लोग हंस भी रहे हैं और चाय भी लेते जा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

एयरवे है या रेलवे है

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान है. कुछ यूजर्स का सवाल है कि इसे थरमस और उसमें गर्म चाय फ्लाइट तक लाने की परमिशन कैसे मिली. एक यूजर ने पूछा कि, ये इस तरह खुलेआम पैसेंजर्स को चाय कैसे बांट सका है. एक यूजर ने लिखा कि, ये इंडिगो की रेलवे है. एक यूजर ने लिखा कि, ये स्लीपर कोच है. इस वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी देखें:- मार्केट में आई चिकन टिक्का वाली चॉकलेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com