
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर आपको आए दिन कई ऐसे अजीबोगरीब वीडियो मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आप हैरान- परेशान हो जाते हैं. अब ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है. दरअसल, वीडियो (Viral Video) में एक शख्स एक पेड़ पर लगातार लात मारते हुए नजर आ रहा है. जब लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और अपनी प्रकृति की सुरक्षा करने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है, ऐसे में शख्स की लात मारकर पेड़ गिराने की कोशिश दिल को दुखी करने वाली है. लेकिन यह किस्सा यही खत्म नहीं हुआ. अंत में जो हुआ वो हर इंसान के लिए एक बड़ी सीख है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पेड़ को गिराने के लिए लगातार जोर-जोर से उसे लात मारता रहता है. फिर अंत में पेड़ टूट जाता है और आदमी के सिर के ऊपर गिर जाता है, जिससे उसे चोट लग जाती है और वह सिर पकड़कर वहीं बैठ जाता है.
यहां देखें VIDEO
All that you do comes back to you - Good and Bad pic.twitter.com/kMHZGF3NLi
— Sudha Ramen ???????? (@SudhaRamenIFS) July 1, 2021
इस वीडियो को Sudha Ramen ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में जो लिखा है, वो हर इंसान के लिए एक बड़ी सीख है. उन्होंने लिखा, "आप जो कुछ भी करते हैं वह आपके पास जरूर वापस आता है - अच्छा या बुरा."
14 सेकेंड की इस वीडियो पर अब तक 82 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और जो शख्स के साथ हुआ उसे करमा बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "करमा वापस मिल गया."
Karma gives you back
— Abhishek Singh (@Abhi1234525Y) July 1, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, "जाते जाते एक जोर का कनटाप मार के गया."
जाते जाते एक जोर का
— captain marvel???????? (@_shailendra____) July 1, 2021
कनटाप मार के गया????
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं