हमारे आसपास हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है. इसी बात को साबित करने वाले वीडियोज (Videos) सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज तो लोगों को इतने पसंद आते हैं कि वो इन्हें शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसे ही हुनरमंद का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में दिख रहे शख्स की प्रतिभा को देखने के बाद यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
अबकी बार जो वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, उसमें एक शख्स को बिल्कुल माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की तरह गाते देखा जा सकता है. दरअसल ये शख्स माइकल जैक्सन का पॉपुलर सॉन्ग "बिली जीन" गा रहा है. इसकी खास बात यह है कि इसमें गाना गाते दिख रहा शख्स पूरी तरह से माइकल जैक्सन की तरह गाने को गाता दिख रहा है. इस वीडियो (Video) को देख हर कोई हैरत में पड़ गया.
यहां देखिए वीडियो-
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो (Video) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को लाखों की संख्या में व्यूज मिल रहे हैं. वहीं इसे लेकर यूजर्स लगातार अपने कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने शख्स के गाने को देखकर उसके हुनर की खूब प्रशंसा की. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वह बिल्कुल माइकल जैक्सन की तरह लग रहा था.
ये भी पढ़ें: डॉगी को देखते ही बच्चा करना लगा नटखट शरारतें, वायरल वीडियो देख बन जाएगा हर किसी का दिन
आपको बता दें कि माइकल जैक्सन (Michael Jackson) एक सुपरहिट पॉप स्टार रह चुके हैं, वह अपने पॉप गानों के साथ ही अपने सिंगिग स्टाइल के साथ डांसिंग मुव्स के लिए भी दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. पूरी दुनिया में उन्हें बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं. अक्सर उनसे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं