Man Death in Car Accident: कई बार लोग अनजान रास्तों पर अपनी मंजिल ढंढने के लिए अक्सर ऑनलाइन मैप का सहारा लेते हैं, जो उन्हें सही रास्ते पर ले जाकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने में मदद करता है, लेकिन कई बार ऑनलाइन मैप धोखा भी दे जाता है, जो आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसका अंदाजा हाल ही में घटित इस हादसे के बारे में जानकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक शख्स की मौत गलत जीपीएस मैप के चलते हो गई.
यहां देखें पोस्ट
दरअसल, यह घटना अमेरिकी के कैरोलीना की बताई जा रही है. जहां फिल पैक्सन नाम का एक शख्स पिछले सप्ताह अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा था, तभी रात में घने अंधेरे के चलते उसने जीपीएस मैप का सहारा लिया, जिसको फॉलो कर उनकी कार एक टूटे पल के ऊपर पहुंच गई. जैसे ही कार उस पर चढ़ी वह गिरकर क्रैश हो गई. इस हादसे में शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, पुल लगभग एक दशक पहले ही टूट गया था, तब से कोई मरम्मत नहीं की गई थी.
यह घटना 30 सितंबर को उत्तरी कैरोलिना के हिकॉरी शहर में हुई थी. जहां गलत जीपीएस मैप के चक्कर में एक 47 वर्षीय फिल पैक्सन की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, वह अपनी बेटी का 9वां जन्मदिन मनाने के बाद घर जा रहे थे. सोशल मीडिया पर फिल पैक्सन की रिलेटिव लिंडा मैकफी कोएनिग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस घटना से जुड़ी पोस्ट में इस बात को बताया.
* ""'VIDEO: नहीं देखी होगी ऐसी तीरंदाजी, हाथों के बल खड़े होकर पैरों से लगाया सटीक निशाना
* 'क्या आपने सुना है 'जॉनी जॉनी यस पापा' का मैथिली वर्जन, VIDEO में देखें बच्चों और टीचर का कूल अंदाज
* "VIDEO:देखते ही देखते स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन के इंजन के ऊपर उठा आग का गुब्बार
देखें वीडियो- गोविंदा, सोनू सूद, काजल अग्रवाल और अन्य सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं