
इंग्लैंड के वर्रसेस्टर कैथड्रल चर्च के टावर के सबसे ऊंचे गिरे टावर से गिरे एक 53 साल के शख्स को बहुत ही नाटकीय ढंग से सुरक्षाकर्मियों बचाया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह घटना उस समय हुई जब वह शख्स किसी फिल्म की शूटिंग कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक शख्स को चक्कर आ गया और वह वहीं पर लटक गया. आपको बता दें कि टावर की ऊंचाई करीब 300 फिट की है. इसके बाद तुरंत ही इमरजेंसी टीम को बुलाया गया. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह थी कि टावर की सीढ़ियां बहुत ही संकरी हैं जिस पर चढ़कर उस शख्स को नीचे नहीं लाया जा सकता था. टीम में शामिल सदस्यों ने हेलीकॉप्टर से मदद लेने का फैसला किया.
Incredible moment #Coastguard helicopter rescues unwell man from top of @WorcCathedral @HWFire #trainingmatters https://t.co/ItQ7QEpRWj pic.twitter.com/6JaQyGTLHM
— Maritime&Coastguard (@MCA_media) 3 July 2017
रस्सी के सहारे नीचे उतरे बचाव टीम के सदस्य ने कहा यह अभियान में काफी अनोखा था और लेकिन जब हम एक बार उस निश्चित जगह पर पहुंच गए तो सब कुछ काफी सरल हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं