बनारस के घाट पर बैठकर मुंबई के शख्स ने वायलिन पर बजाया रांझणा का गाना, मंत्रमुग्ध हुए लोग, बोले- सबकुछ बस यही है

बनारस (Banaras) के घाट पर बैठकर वायलिन (violin) पर तुम तक गाने की धुन बजाते हुए एक शख्स की क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है.

बनारस के घाट पर बैठकर मुंबई के शख्स ने वायलिन पर बजाया रांझणा का गाना, मंत्रमुग्ध हुए लोग, बोले- सबकुछ बस यही है

बनारस के घाट पर बैठकर मुंबई के शख्स ने वायलिन पर बजाया रांझणा का गाना

अगर आप मन को शांति पहुंचाने वाला कोई गाना या धुन सुनना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए सही वीडियो है. बनारस (Banaras) के घाट पर बैठकर वायलिन (violin) पर तुम तक गाने की धुन बजाते हुए एक शख्स की क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है. और हमें यकीन है कि यह आपकी मन को जरूर शांत करेगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो को यादनेश रायकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने अपने बायो में खुद को मुंबई का संगीतकार और वायलिन वादक बताया है. क्लिप में यादनेश को बनारस के एक घाट पर अपने वायलिन के साथ बैठे देखा जा सकता है. वह रांझणा फिल्म का प्रसिद्ध गाना तुम तक बजा रहे थे और हम इसे लूप पर सुनते रहे.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बनारस जाके ये नहीं बजाया तो क्या किया!"

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम यूजर्स इसे सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और कमेंट सेक्शन में यादनेश की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "यही सब कुछ है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "आनंद."

Met Gala 2023: आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com