क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट से अपने जर्मन सहयोगी के लिए ट्रेडिशनल इंडियन वियर का ऑर्डर देने के बारे में एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट ऑनलाइन वायरल हो गई है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर देबारुन तालुकदार ने शेयर किया कि जर्मनी से उनके सहयोगी ने त्योहारी सीजन के दौरान उनके इंडियन ऑफिस का दौरा किया और सभी को ट्रेडिशनल इंडियन वियर पहने देखकर हैरान रह गए. जर्मन कर्मचारी को इस बात का एहसास नहीं था कि वह दिवाली पूजा के लिए कार्यालय में है, यही वजह है कि कंपनी के भारतीय कर्मचारियों ने ब्लिंकिट (Blinkit) से अपने जर्मन सहयोगी के लिए कुर्ता ऑर्डर किया.
Glad we could help ✌️
— Albinder Dhindsa (@albinder) November 10, 2023
We listed @Manyavar_ kurta pajamas on blinkit a couple of days back. No reason now to not wear a kurta for office Diwali parties ???? https://t.co/AdsDOqp5qA
जर्मनी से आए सहकर्मी का देसी लुक वायरल
देबारुन तालुकदार ने ट्वीट में लिखा, जर्मनी से मेरे सहकर्मी ने आज भारत कार्यालय का दौरा किया और सभी को पारंपरिक कपड़े पहने हुए देखकर आश्चर्यचकित रह गए (हमने आज कार्यालय में दिवाली पूजा की थी). हर कोई चाहता था कि वह कुर्ता पायजामा पहने और मुझे आश्चर्य हुआ कि @लेट्सब्लिंकिट 10 मिनट से भी कम समय में डिलीवरी कर रहा था! !! अद्भुत!. देबारुन ने ब्लिंकिट के माध्यम से मान्यवर से ऑर्डर किया गया कुर्ता पायजामा पहने अपने जर्मन सहयोगी की एक तस्वीर भी शेयर की.
ब्लिंकिट के सीईओ ने किया रिएक्ट
देबारुन तालुकदार की पोस्ट ने न केवल सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा का भी ध्यान खींचा. अब वायरल हो रहे पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, ढींडसा ने लिखा, ‘खुशी है कि हम मदद कर सके'. उन्होंने यह भी लिखा कि ब्लिंकिट ने कुछ दिन पहले ही अपने ऐप पर मान्यवर के परिधानों को सूचीबद्ध करना शुरू किया था. ब्लिंकिट के सीईओ ने मजाक में कहा, ‘ऑफिस दिवाली पार्टियों में कुर्ता न पहनने का अब कोई कारण नहीं है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं