
Man creates fish tank to take fishes for a walk: अक्सर लोग पार्क में या सड़कों पर अपने छोटे बच्चों को प्यार से टहलाते नजर आते हैं. वहीं कुछ लोग अपने पालतू जानवरों जैसे- कुत्ते या बिल्ली को भी घूमाते नजर आते हैं, लेकिन क्या कभी आपने किसी को मछलियों को टहलाते देखा है? अगर आपका जवाब न है तो वायरल हो रहे इस मामले को जानना तो बनता है, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान भी हैं और वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए कुछ सवाल भी कर रहे हैं.
मछलियां भी वॉक पर जाती हैं? (man walks goldfish)
पालतू जानवरों को टहलाने का चलन नया नहीं है, लेकिन आपने कभी किसी को मछलियों को वॉक पर ले जाते देखा है? ताइवान के एक युवक ने इस कल्पना को हकीकत में बदल दिया है. उसने एक ऐसा खास मोबाइल फिश टैंक तैयार किया है, जिसे बैकपैक की तरह पहनकर अपनी गोल्डफिश को सैर पर ले जाता है.
मछलियों को सड़क पर टहलाने के लिए बनाया खास एक्वेरियम (mobile fish tank invention)
यह अनोखा आविष्कार अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने एक 'गोलाकार ट्रांसपेरेंट टैंक' बनाया है, जो पानी और ऑक्सीजन सप्लाई से पूरी तरह लैस है. उसे वह पीठ पर टांगकर सड़क पर घूमता नजर आता है और अंदर से गोल्डफिश आराम से चारों ओर तैरती रहती हैं.
यहां देखें वीडियो
चलती-फिरती मछली की दुनिया (goldfish walk trend)
यह चलती-फिरती मछली की दुनिया, एक टेक्नोलॉजिकल क्रिएटिविटी और पेट लव का बेहतरीन मेल है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इसे 'मोबाइल एक्वेरियम' कहा, तो किसी ने 'फिश वॉकर 3000' का नाम दे दिया. एक यूज़र ने कमेंट किया, 'अब लोग मछलियों को भी घूमाने लगे हैं, दुनिया कितनी बदल गई है.' कुछ लोगों ने इसे 'मछलियों के लिए स्ट्रेसफुल' भी बताया, जबकि अन्य ने युवक की क्रिएटिव सोच की जमकर तारीफ की. एक अन्य कमेंट में लिखा गया, 'ये देखकर लगता है कि इंसानी कल्पनाओं की कोई सीमा नहीं होती.'
अब टैंक तक सीमित नहीं हैं मछलियां (taiwan man goldfish tank)
इस इनोवेशन का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि लोग अब अपने पालतू जानवरों को सिर्फ 'टैंक तक सीमित' नहीं रखना चाहते. वे उन्हें भी बाहरी दुनिया का अनुभव देना चाहते हैं, चाहे वह मछली ही क्यों न हो. यह वीडियो अब लाखों बार देखा जा चुका है और दुनिया भर में लोगों को इंस्पायर कर रहा है कि 'इन्वेंशन और पेट लव का कॉम्बिनेशन क्या-क्या कमाल कर सकता है.'
ये भी पढ़ें :- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं