एक बिल्ली (Cat) की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक बिल्ली दिख रही है जो प्यासी है और वह अपने पास खड़े शख्स को हाथ से मारकर पानी पिलाने के लिए कह रही है. बार- बार शख्स को हाथ मारने के बाद शख्स पानी की बोतल खोलकर और हाथ में पानी लेकर बिल्ली को पानी पिलाने लगता है. इस वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है.साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता ने लिखा, प्यासी बिल्ली ने शख्स को हाथ मारकर पानी पिलाने का किया इशारा. यह वीडियो किसी को भी इमोशनल कर सकती है.
आपको बता दें कि सुशांता नंदा आए दिन अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते रहते हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी प्यासे जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी एक प्यासे बंदर का वीडियो काफी तेजी वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स बंदर को पानी पाीलाता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि यह वीडियो बेहद इमोशनल करने वाला है.
Few drops of water is all that it takes to be humane????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 4, 2020
The way cat asked for it melted me.... pic.twitter.com/DCi5gYxSQA
सुशांता नंदा के द्वारा शेयर किये गए वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. आपको बताते चले कि इस वीडियो को अब तक 18 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर 400 से अधिक रिट्वीट और 2 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके है. इस वीडियो पर कई कमेंट भी आए हैं.
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बिल्ली शख्स को पानी पिलाने के लिए इशारा कर रही है. वहीं एक यूजर ने लिखा बेहद खूबसूरत है ये वीडियो.
Super????????
— Pravirkjha (@pravirkjha) July 4, 2020
Awesome!!! The Cat is actually asking for Water ...!
— Nasreen Malik (@Sheena_blueRose) July 4, 2020
Water is essential keep it for the birds too ..
— Virag Pant (@BarrettM82_) July 4, 2020
Nice
— follow #gonegirl (@DRJAGADESH) July 4, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं