
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हेलिकॉप्टर से लटका हुआ नज़र आ रहा है. ये नज़ारा किसी फिल्म का बल्कि रियल है. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला और कहां का है. दरअसल, ये घटना केन्या के रापोगी गांव की है, जहां एक शादी समारोह के दौरान हेलिकॉप्टर जैसे ही टेक-ऑफ करने लगा, तभी एक युवक उसमें लटक गया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे युवक हवा में हेलिकॉप्टर से लटका हुआ दिख रहा है.
खबरों के मुताबिक, युवक ने पहले हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों से पैसे और लिफ्ट मांगी थी, लेकिन जब मना कर दिया गया तो उसने खतरनाक फैसला लेते हुए सीधे हेलिकॉप्टर पकड़ लिया. पायलट ने जैसे ही देखा कि एक शख्स हेलिकॉप्टर से लटका हुआ है, तो तुरंत पास के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. मीडिया से बात करते हुए युवक ने बताया कि वह हवा में लटके हुए थक गया था, लेकिन यह मेरे लिए ऐतिहासिक पल था. मैं आमतौर पर गधों से सफर करता हूं. उसने ये भी बताया कि अगर हेलिकॉप्टर नहीं उतरता, तो वो पूरे 66 मिनट की उड़ान नैरोबी तक पूरा कर लेता.
देखें Video:
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट करने शुरु कर दिए. किसी ने कमेंट में लिखा कि मुझे भी अपने गोल्स के लिए इतनी ही जिद चाहिए. दूसरे ने लिखा, टॉम क्रूज का सच्चा फैन लगता है. हालांकि इस घटना को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है. पुलिस का कहना है कि युवक गिरफ्तारी से पहले भागने की कोशिश कर रहा था और बेहद हिंसक हो गया था. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें: गोल्ड ATM में डालें सोना, 30 मिनट में कैश बाहर, नहीं होगा कोई पेपरवर्क, जानें कैसे करता है काम
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं