आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को एक महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए एक खास ट्वीट किया. वैसे तो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Group chairman) आम तौर पर जुगाड़ (jugaad) की कला के फैन हैं, जो भारतीयों को बहुत पसंद आते हैं. यहां तक कि वह जुगाड़ के साथ कठिन परिस्थितियों में रास्ता खोजने के लिए लोगों की तारीफ में मनोरंजक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब उन्होंने सामाजिक दूरी के लिए लोगों को संदेश देते हुए एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
आनंद महिंद्रा ने कैप्शन के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "स्पष्ट रूप से, हम सामाजिक दूरी (social distancing) के आदी नहीं हैं. लेकिन, यह हमारे लिए ऐसा समय है, जब हम सिर को पीछे करें और मास्क पहनें.”
Clearly, we're not accustomed to social distancing. But it's time to do our bit: pull our heads back and mask up! pic.twitter.com/cqK9apinMq
— anand mahindra (@anandmahindra) April 7, 2021
फोटो में एक आदमी को एक काउंटर पर खड़ा देखा जा सकता है जिसमें ग्राहक और अधिकारी के बीच एक ग्लास बैरियर है. काउंटर के दूसरी ओर खड़े व्यक्ति को केबिन के अंदर बैठे अधिकारी से बात करने के लिए कट-आउट छेद के माध्यम से अपना सिर डालते देखा जा सकता है.
ऐसे समय में जब कोविड-19 (Covid-19) मामले देश भर में बढ़ रहे हैं, यह तस्वीर हम सभी के लिए एक चेतावनी के रूप में कार्य करती है, ताकि सामाजिक दिशा निर्देशों (social distancing guidelines) का पालन किया जा सके. यहां तक कि आनंद महिंद्रा ने भी अपने फॉलोअर्स को "मास्क पहनने" के लिए कहा.
आनंद महिंद्रा का ट्वीट तुरंत वायरल हो गया. ट्वीट को 10 हजार से अधिक लाइक और कई सौ रीट्वीट मिले.
फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरियों का पालन करना, और हाथ धोना कुछ ऐसे कदम हैं, जो स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले साल मार्च में महामारी के बाद से कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं