विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2023

स्प्रिंग रोल खाने ही वाला था शख्स, तभी अंदर से बिलबिलाते हुए निकल आया केंचुआ

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही शख्स स्प्रिंग रोल खाने ही वाला होता है, तभी उसके अंदर से रेंगते हुए एक चीज बाहर निकल आती है, जिसके बाद वो स्प्रिंग रोल को प्लेट में छोड़ देता है.

स्प्रिंग रोल खाने ही वाला था शख्स, तभी अंदर से बिलबिलाते हुए निकल आया केंचुआ
स्प्रिंग रोल में निकला केंचुआ.

दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो खाने के शौकीन हैं, लेकिन क्या हो जब कोई अपना मनपसंद खाने का स्वाद चखने ही वाला हो और तभी उसमें से कुछ ऐसा निकल आये, जिसे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाए. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें कई लोग अपने बेकार फूड एक्सपीरियंस को शेयर कर अपना दिल का हाल बयां कर चुके हैं, लेकिन कई बार कुछ लोगों के साथ ये एक्सपीरियंस बेहद घिनौने साबित हो चुके हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी मन खराब हो सकता है. यही नहीं उल्टी करने का भी जी हो सकता है. बीते दिनों इंटरनेट पर कभी खाने से कीड़ा निकलने, तो कभी मरा हुआ चूहा दिखने की खबरें लोगों के होश उड़ा चुकी हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही शख्स स्प्रिंग रोल खाने ही वाला होता है, तभी उसके अंदर से रेंगते हुए एक चीज बाहर निकलती है, जिसके बाद वो स्प्रिंग रोल को प्लेट में छोड़ देता है.

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 4 जुलाई को @crabolita नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो शेयर कर एक शख्स ने रेस्त्रां के अपने एक अनुभव को साझा किया है. वीडियो के मुताबिक, शख्स ने रेस्त्रां में स्प्रिंग रोल ऑर्डर किया था, जैसे ही शख्स स्प्रिंग रोल खाने वाला होता है, वो देखता है कि, उसके अंदर से एक केंचुआ रेंगते हुए बाहर निकल रहा है, जिसके बाद शख्स रोल को प्लेट में छोड़ देता है. वीडियो देख चुके लोग जहां इसे शॉकिंग बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

यूं तो फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट्स इन घटनाओं पर कड़ाई से एक्शन लेता है, लेकिन कई बार कुछ लोग गलत तरीके से फेक वीडियो बनाकर पोस्ट कर लोगों को उलझाने का काम करते हैं. देखा जाए तो कभी खाने में गंदगी, तो कभी अनहाइजेनिक तरीके से बनाए गए खाने की शिकायतें देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते है, जब कस्टमर द्वारा ऑर्डर किए गए फूड में कुछ अजीबोगरीब चीज मिलने पर रेस्त्रां माफी भी मांगता है, लेकिन कई बार कुछ लोग इन घटनाओं का भी फायदा उठाने में पीछे नहीं रहते.

हाल ही में वायरल पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'स्प्रिंग रोल में फ्राई होते हुए ये केंचुआ मर जाता. ऐसे में ये जिंदा कैसे है? जाहिर है इसे बाद में मिलाया गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वायरल होने के चक्कर में शख्स ने भारी मिस्टेक कर दी और पकड़ा गया.'

ये भी देखें- आमिर खान के भाई फैसल खान रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म देखने पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khaane Se Nikla Kenchua, Kenchua In Food, Kenchua, Weird Food, Weird Video, Food, Weird Food Combination, Live Worm In Food, Worm, Worm In Spring Roll, Shocking News, Food With Worms, Long Worm In Spring Roll, Spring Roll, Spring Roll Se Nikla Kenchua, स्प्रिंग रोल, स्प्रिंग रोल में निकला केंचुआ, खाने में निकला केंचुआ, केंचुआ, Shocking Video, Trending Video, Heart Breaking Video, ट्रेंडिंग वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com