विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2024

लैला मैं लैला गाने पर भइया जी ने किया स्टेज तोड़ डांस, आंखें फाड़ देखते रह गए लोग, बोले- हीरोइन भी फेल है इनके आगे

लैला मैं लैला गाने पर सनी और जीनत जैसी एक्ट्रेसेस के अलावा और भी लड़कियों को डांस करते शायद आपने देखा हो, लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़के को इस गाने पर थिरकते देखा है? नहीं देखा, तो ये वीडियो जरूर देख लें.

लैला मैं लैला गाने पर भइया जी ने किया स्टेज तोड़ डांस, आंखें फाड़ देखते रह गए लोग, बोले- हीरोइन भी फेल है इनके आगे
सनी लियोनी के गाने पर शख्स ने किया धांसू डांस

फिल्म कुर्बानी में जीनत अमान पर फिल्माया लैला में लैला गाना सुपरहिट रहा. ये गाना लोगों को इतना पसंद था कि कुछ साल पहले आई फिल्म रईस में भी शाहरुख खान और सनी लियोनी पर एक बार फिर इस गाने को फिल्माया गया. इस गाने पर सनी और जीनत जैसी एक्ट्रेसेस के अलावा और भी लड़कियों को डांस करते शायद आपने देखा हो, लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़के को इस गाने पर थिरकते देखा है. नहीं देखा तो हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखना तो बनता है. यकीन मानिए आप भी इन भाई साहब के फैन बन जाएंगे.

आ गई नई ‘लैला' (Man dances on Laila Main Laila song)

Bijnorstories नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'मांढे में उड़द चावल खाने के बाद.' वीडियो में सफेद रंग की टीशर्ट और तंग जीन्स पहन एक शख्स स्टेज पर धांसू परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है. लैला में लैला गाने पर शख्स कमर घूमाते हुए ऐसे-ऐसे स्टेप्स करता है कि देखने वाले तालियां और सीटियां बजाए बिना नहीं रह पाते. सामने खड़े एक चाचा तो आंखें फाड़े बस एकटक देखते ही रह जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

भइया जी ने गजब कर दिया

वीडियो को ढाई लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे है. कुछ लोग जहां इस शख्स के डांस की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ चुटकी भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई डांस तो अच्छा कर रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'गजब डांस किया भाई.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कुछ भी बोलो हमारे बिजनौर के उड़द चावल में नशा बहुत है, खुद देख लो.' वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'इस टाइट जींस का तो ख्याल कर लो.'

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com