@Instagram/saanandverma 
09/07/2024
Byline Shikha Sharma

न दूल्‍हा, न बाराती,
फिर भी हो रही
शादी...
 जानिए कैसे?

जापान में इन दिनों एक नया चलन सामने आया है, जहां युवा लड़कियां खुद से ही "शादी" कर रही हैं. इसे "सोलो वेडिंग" कहते हैं. 

Image Credit: Unsplash 

इसमें लड़कियां शादी की रस्मों को छोड़कर खुद से ही शादी करती हैं. वे शादी की सारी तैयारियां और प्लानिंग खुद करती हैं, लेकिन दूल्हे को इस समारोह में शामिल नहीं किया जाता.

Image Credit: Unsplash 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ महिलाएं इस तरह अपनी जिंदगी के पल को यादगार बनाना चाहती हैं, तो कुछ सिर्फ खूबसूरत व्‍हाइट वेडिंग ड्रेस पहनने का सपना पूरा करना चाहती हैं.

Image Credit: Unsplash 

दरअसल इस चलन का श्रेय जाता है माना सकुरा नाम की एक एडल्ट वीडियो स्टार को. मार्च 2019 में उसने खुद से शादी की थी और अपने आप को ही रिंग पहनाई थी.

Image Credit: Unsplash 

गौर करने वाली बात ये है कि शादीशुदा महिलाएं भी इस चलन में शामिल हो रही हैं. 

Image Credit: Unsplash 

2018 में, 47 साल की युकी नाम की एक महिला ने भी "दुल्हन बनने का एहसास फिर से जीने" के लिए खुद से शादी की थी.

Image Credit: Unsplash 

ये चलन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. जापानी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 90 सालों में सबसे कम शादियां हुई हैं, यानी 5 लाख से भी कम. 

Image Credit: Unsplash 

चूंकि कम लोग शादी कर रहे हैं, इसलिए "सिंगल इकॉनमी" मजबूत हुई है और सोलो वेडिंग इंडस्ट्री के लिए नया और फायदेमंद बाज़ार बन गया है. 

Image Credit: Unsplash 

जापान की एक वेडिंग कंपनी की प्लानर ने बताया, "सोलो वेडिंग बदलते वक्त का संकेत है. अब ज़्यादातर जापानी महिलाएं खुद का खर्च उठा सकती हैं और शादी के बिना खुश रह सकती हैं."

Image Credit: Unsplash 

ऑनलाइन, इस ट्रेंड को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है. 

Image Credit: Unsplash 

और देखें

 मंगल की सतह पर नजर आईं दरारें, ESA ने जारी की हैरान कर देने वाली ये तस्‍वीरें 

click here