
घर में खाना बनाने वाली महिलाओं को 3,4 टमाटर काटने में 3-4 मिनट तो लग ही जाते है. इससे तेज़ तो फिर मशीन ही काट सकती है. लेकिन, इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने 35 सेकंड में 20 किलो टमाटर काट के दिखा दिए हैं. वो भी हाथ से. अब इस शख्स के इस कारनामे को देख इंटरनेट की जनता हैरत में पड़ गई है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से पतीले में खूब सारे लाल टमाटर रखे हैं. वहीं शख्स अपने एक हाथ में दो चाकू पकड़ता है और अपनी पूरी फुर्ती से टमाटरों पर चाकू चलाना शुरु कर देता है. जिससे टमाटर तेसी से कटने लगते हैं. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि पतीले में 20 किलो टमाटर हैं, जिन्हें शख्स धारदार चाकी से 35 सेकंड में काट देता है. इस वीडियो में आप इस शख्स की रफ्तार साफ देक सकते हैं. हालांकि, कमेंट सेक्शन में लोगों ने हाइजीन को लेकर सवाल उठाए हैं कि ऐसे तो शख्स का पसीना और बाल भी टमाटर में ही मिल जाएंगे.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mprajapata1 के अकाउंट से 21 जनवरी को शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 9 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा- पसीना भी अंदर ही गिर रहा होगा. दूसरे ने कहा- हलवाई अच्छा है. तीसरे यूजरे ने लिखा- टमाटर खराब हों तो वो कैसे पता चलेगा. वैसे इस जुगाड़ के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं