विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

ऑल्टो कार को जुगाड़ से बना डाला पिकअप ट्रक, वायरल Video देख लोग बोले- Lord ALTO का इच्छाधारी अवतार

इंस्टाग्राम रील्स की दुनिया में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑल्टो का Hilux वर्जन नजर आ रहा है. आप भी ये वीडियो जरूर देखिए और फिर सोचिए कि आखिर किसने ये जुगाड़ लगाया होगा.

ऑल्टो कार को जुगाड़ से बना डाला पिकअप ट्रक, वायरल Video देख लोग बोले- Lord ALTO का इच्छाधारी अवतार
ऑल्टो कार को जुगाड़ से बना डाला पिकअप ट्रक

मार्केट में आजकल गाड़ियों की भरमार है. जिधर देखिए उधर एक नए मॉडल की गाड़ी नज़र आ जाती है. लेकिन, जो लोग आज भी ऑल्टो इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ऑल्टो (ALTO) एक कार नहीं बल्कि उनका इमोशन है. जिसे पब्लिक लॉर्ड ऑल्टो भी कहती है. फिर चाहे वो पहाड़ी इलाके हों या फिर बर्फीले रास्ते ऑल्टो ऑफ रोडिंग से लेकर संकरे रास्तों पर भी बिंदास दौड़ती है. लेकिन, जुगाड़करने वालों ने इस गाड़ी को भी नहीं बख्शा. ऑटोमोबाइल की दुनिया के जुगाड़ू लोग किसी भी गाड़ी में इतने बदलाव कर देते हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं, और यही सोचने लगते हैं कि क्या ये वही गाड़ी है. इंस्टाग्राम रील्स की दुनिया में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑल्टो का Hilux वर्जन नजर आ रहा है. आप भी ये वीडियो जरूर देखिए और फिर सोचिए कि आखिर किसने ये जुगाड़ लगाया होगा.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक Hilux जैसी कार सड़क पर जा रही है. लेकिन वीडियो बनाने वाले शख्स को अचानक पता चलता है कि यह तो लॉर्ड ऑल्टो है, तो वह अच्छे इस गाड़ी का पूरा वीडियो बना लेता है. आप देख सकते हैं कि सफेद रंग की गाड़ी का अगला हिस्सा ऑल्टो का है और पीछे सामान रखने के लिए ट्रक जैसा स्ट्रक्चर बनाया गया है. जिससे ये पिकअप वाहन लग रहा है.

देखें Video:

दिलचस्प बात ये है कि जुगाड़ से गाड़ी को इतना शानदार लुक दिया गया है कि एक बार इसे देखकर कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा कि ये ऑल्टो ही है या कोई और गाड़ी. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sanscari_sumit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है - Hilux के अवतार में लॉर्ड ऑल्टो. इस वीडियो को अबतक 75 लाख बार देखा जा चुका है और डेढ़ लाख लाइक्स मिल चुके हैं. ढेरों यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- कानपुर वालों ने बना दी ऑल्टो Hilux, दूसरे ने कहा- जुगाड़ के मामले में भारतीयों का सच में कोई मुकाबला नहीं है. वैसे इस जुगाड़ के बारे में आपक क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com