Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने घर पर गेंहू साफ करने के लिए जुगाड़ भिड़ाया है. उसके इस जुगाड़ को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि गेंहू साफ करने के लिए शख्स ने कूलर और प्लास्टिक स्टूल का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिमाग में बस एक ही बात आ रही है कि आखिर उनके दिमाग में कभी ये जुगाड़ क्यों नहीं आया...
घर पर गेंहू साफ करने के लिए किए गए इस जुगाड़ में शख्स ने कूलर पर रखे स्टूल में गेंहू भर दिया है. और उसके बाद तो वो अपने आप ही साफ होकर एक जगह पर इकट्ठा हो जाएगा. इस जुगाड़ के लिए आपको बस एक स्टूल या किसी बड़े बॉक्स की जरूरत है, जिसमें एक छेद करना होगा और एक लोहे का कूलर भी चाहिए. जिसमें वाइब्रेशन भी होता हो. बाकी इस जुगाड़ की पूरी प्रक्रिया को आप वीडियो में देख सकते हैं...
देखें Video:
वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को इंस्टाग्राम पर fun__reels_wale नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बॉक्स जैसे स्टूल को लोहे के कूलर पर रखा गया है. उसमें चार छेद हैं, जिनमें से तीन को टेप की मदद से बंद कर दिया गया है. उसमें गेंहू भरा गया है. ऐसे में जब कूलर चलता है तो उसके वाइब्रेशन से गेंहू धीरे-धीरे नीचे गिरने लगता है, और कूलर के पंखे की हवा से उसमें मौजूद कचरा उड़कर साफ हो जाता है. यह अनोखा जुगाड़ लोगों को बड़े काम का लग रहा है और पसंद भी आ रहा है. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं