इंटरनेट ऐसी दुनिया है जहां हर तरह के वीडियो की भरमार है, फिर चाहे वो फनी वीडियो (Funny Vieo) हो या फिर जुगाड़ (Jugaad Video) का वीडियो. सोशल मीडिया पर जुगाड़ (Jugaad) के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जुगाड़ को आप एक तरह का टैलेंट भी कह सकते हैं, क्योंकि जब कोई काम मुश्किल या नामुमकिन होता है, तो लोग इसी जुगाड़ यानी टैलेंट का इस्तेमाल करके अपने काम को आसान और संभव बना लेते हैं. और कई बार तो जुगाड़ से ऐसे काम भी कर लेते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को ही देख लीजिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने बिना रस्सी खींचे और बिना मेहनत किए कुएं से पानी निकालने का का जुगाड़ किया है. ये वीडियो राजस्थान के एक गांव का है. जहां एक शख्स ने पानी निकालने के लिए एक सिंपल फिजिक्स का इस्तेमाल किया और कुएं से पानी निकाल लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये शख्स बिना रस्सी खींचे और बिना मेहनत किए कुएं से पानी निकाल रहा है.
देखें Video:
The value of water. Look how physics is applied in such an easy way. Try explaining the mechanism. Somewhere in Rajasthan. @pritambhurtiya pic.twitter.com/oEpulhRP6c
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 4, 2021
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पानी की कीमत... देखिए कैसे आसानी से भौतिक विज्ञान का इस्तेमाल किया गया. मैकेनिज्म को समझने की कोशिश करें. यह राजस्थान की कोई जगह है.'
ये भी पढ़ें-
दसवीं के एग्जाम में स्टूडेंट ने Answer Sheet पर लिख डाला- पुष्पा राज...अपुन लिखेगा नहीं...!
BJP की 42 वर्षों की कहानी, क्या आप जानते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं