Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और जुगाड़ करने वाले शख्स की तारीफ भी करेंगे.
दरअसल, शख्स ने मशीन के साथ जो जुगाड़ किया है उससे चारा काटने की मेहनत आधी हो जाएगी. साथ ही, पैरों की अच्छी एक्सरसाइज भी होगी. यही वजह है कि इंटरनेट की जनता इसे कमाल का जुगाड़ कह रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पट्टे को चारा काटने वाली मशीन में लगाया गया है और उसका दूसरा हिस्सा थोड़ी दूरी पर मौजूद साइकिल पर फिट किया गया है. हालांकि, वो पूरी साइकिल नहीं है. साइकिल के नाम पर सिर्फ उसमें फ्रेम और गद्दी व रिम लगी है. वो भी जमीन पर परमानेंट फिक्स किया गया है, ताकि आगे पीछे ना खिसके. एक शख्स साइकिल पर बैठकर पैडल मार रहा है, जिससे पहिया घूमने लगता है और उसमें लगे पट्टे की वजह से मशीन का चक्का भी घूमने लगता है. दूसरा शख्स मशीन में बराबर चारा डालता रहता है और वह कटता रहता है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sandeepjaat.1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसे अबतक 15.9 मिलियन व्यूज और 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- कैसी भी हो लेकिन जुगाड़ एक नंबर है. दूसरे ने लिखा- इससे लेग वर्कआउट हो जाएगा. तीसरे ने लिखा- इसे कहते है देसी इंजीनियर गांव का. चौथे ने लिखा- कैसा भी हो लेकिन जुगाड़ एक नंबर है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं