विज्ञापन

दोस्त की अंतिम यात्रा में झूमकर नाचा शख्स, देखते रह गए लोग, वजह जान आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू

मध्य प्रदेश के मंदसौर के जवासिया गांव में, अंबालाल प्रजापत ने अपने सबसे करीबी दोस्त सोहनलाल जैन की अंतिम यात्रा में आंखों में आंसू लिए नाचकर सबका दिल छू लिया.

दोस्त की अंतिम यात्रा में झूमकर नाचा शख्स, देखते रह गए लोग, वजह जान आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू
दोस्त की अंतिम यात्रा में नाचा शख्स, देख उड़े लोगों के होश

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले के एक शख्स ने अपने दिवंगत दोस्त की अंतिम यात्रा में नाचकर उनसे किया गया एक सच्चा वादा निभाया. इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर के जवासिया गांव में, अंबालाल प्रजापत ने अपने सबसे करीबी दोस्त सोहनलाल जैन की अंतिम यात्रा में आंखों में आंसू लिए नाचकर सबका दिल छू लिया.

दोस्त के नाम लिखी चिट्ठी

कैंसर से जूझ रहे सोहनलाल ने जनवरी 2021 में अंबालाल को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने परंपरा से हटकर विदाई का अनुरोध किया था: "कोई रोना नहीं, कोई मौन नहीं, केवल उत्सव. जब मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा, तो तुम मेरी अंतिम यात्रा में शामिल होना और ढोल की थाप पर नाचते-गाते मुझे विदाई देना. मुझे दुःख के साथ नहीं, बल्कि खुशी के साथ विदा करना."

सोहनलाल की हस्तलिखित और हस्ताक्षरित यह चिट्टी उनके निधन के बाद ही ऑनलाइन सामने आई. अंबालाल ने अपने दोस्त की अंतिम इच्छा का सम्मान किया. जैसे ही अंतिम यात्रा गांव से गुज़री, उन्होंने ढोल की थाप पर डांस किया.

स्थानीय लोग भावुक हो गए. उनमें से कई लोग चुपचाप देखते रहे, जबकि कुछ रो पड़े. कुछ ने तो यह भी स्वीकार किया कि पहले तो वे हैरान रह गए, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि इस दृश्य ने उन्हें दोनों के बीच के दुर्लभ बंधन पर विचार करने पर मजबूर कर दिया.

वायरल वीडियो यहां देखें:

अंबालाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मैंने अपने दोस्त से वादा किया था कि मैं उसकी अंतिम यात्रा में नाचूंगा, और मैंने किया भी. वह एक दोस्त से बढ़कर था, वह मेरी परछाई जैसा था."

पत्र में यह भी लिखा था: "अंबालाल और शंकरलाल मेरी अर्थी के सामने साथ नाचें. और अगर मैंने कभी जाने-अनजाने में कोई गलती की हो, तो कृपया मुझे माफ़ कर दें."

ये भी देखें: कार का टैंक फुल होते ही बिना पैसे दिए पेट्रोल पंप की नोजल खींचकर तोड़ते हुए भागा शख्स, CCTV में कैद हुई घटना

बीती जिंदगी भुलाना चाहता हूं... ना बाप ना मां, नहीं रही पत्नी, बेटा भी लापता, बुजुर्ग की दास्तां रुला देगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com