Street Light Chori: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. हाल ही में एक शख्स ने ऐसी अजीबोगरीब हरकत की है, जिसके बारे में जानने के बाद यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, वीडियो में एक शख्स को खंभे पर चढ़कर खुल्लम खुल्ला दिनदहाड़े हाईवे से लाइट चुराने की कोशिश करते हुए देखा गया. दिन के उजाले में बेखौफ होकर चोरी को अंजाम देते इस शख्स को देखकर जहां कुछ यूजर्स गुस्सा जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग खूब मौज भी ले रहे हैं.
खंभे पर चढ़ा 'चोर'
वायरल हो रही तस्वीरों और क्लिप में शख्स को रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन के उजाले में खंभे पर चढ़ते हुए देखा गया है. वह बिना किसी डर के खुल्लम खुल्ला रोड लाइट को खोलने की कोशिश कर रहा है. आसपास के लोग उसकी हरकत को देख पहले तो हैरान रह जाते हैं और फिर उसकी ओर दौड़ पड़ते हैं. जैसे ही लोग खंभे के पास पहुंचते हैं, शख्स घबराकर नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी हालत देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने ली मौज
इस मामले ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि, "भाई, दिन के उजाले में चोरी करने का कॉन्फिडेंस तो देखो!" तो वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा, "शायद अपने घर की बिजली बिल बचाने का नया तरीका खोजा है." वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, "चोर भी अब हाईटेक हो गए हैं, अब खंभे से लाइट चुराने लगे हैं."
ये भी देखें:- ऑफिस में कर्मचारी को मिला अजीबोगरीब सीक्रेट सैंटा गिफ्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं