सोने की बढ़ती कीमतों के चलते अधिकतर लोगों के लिए जहां 1 तोले सोना खरीदना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सोने के 100 तोले का हार खरीदने की बात की जाए तो कोई भी एक पल के लिए अचंभे में पड़ सकता है. दरअसल, भिवंडी के कोणगांव में बाला कोली नाम के युवक ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को 100 तोले के सोने का हार देने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में युवक अपनी पत्नी के साथ शादी की सालगिरह का जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है और उसकी पत्नी गले में एक घुटनों तक लंबा हार पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसको युवक ने 100 तोले के सोने का हार होने का दावा किया है.
लेकिन, जब कोणगांव पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने युवक को बुलाकर सोने के जेवर को सुरक्षित बैंक लॉकर में रखने की सलाह दी. लेकिन हैरानी तब हुई जब युवक ने बताया कि सोने का हार असली नहीं बल्कि नकली है.
इसके बाद पुलिस ने फिर ज्वैलर से भी पूछताछ की और हाल के नकली होने की पुष्टि की.
इसके साथ ही कोणगांव पुलिस स्टेशन के सीनियर पी आई ने लोगों से आग्रह किया है कि जेवरात की जानकारी शोसल मीडिया पर पोस्ट ना करें इससे चोरी की वारदात होने की आशंका रहती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं