विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

शख्स ने अपनी Scorpio कार को बांधा पेड़ से, देखते ही आनंद महिंद्रा रह गए हैरान, दिया ऐसा Reaction

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ऐसा ही ट्वीट किया, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. तस्वीर महिंद्रा स्कॉर्पियो कार की है, जिसे शख्स ने उसको पेड़ से बांधा (Mahindra Scorpio SUV Chained To Tree) है.

शख्स ने अपनी Scorpio कार को बांधा पेड़ से, देखते ही आनंद महिंद्रा रह गए हैरान, दिया ऐसा Reaction
शख्स ने अपनी Scorpio कार को बांधा पेड़ से, देख आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा Reaction

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो ट्विटर पर मजेदार वीडियो और मीम्स शेयर करते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. तस्वीर महिंद्रा स्कॉर्पियो कार की है, जिसे शख्स ने उसको पेड़ से बांधा (Mahindra Scorpio SUV Chained To Tree) है. एक चेन की मदद से उसने अपनी कार को पेड़ से बांधा है. आपने देखा होगा कि लोग बाइक या साइकल को चेन से बांधकर रखते हैं, क्योंकि उससे चोरी का डर कम होता है. जैसे ही आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इंटरनेट पर तस्वीर शेयर की, तो वो वायरल (Viral Photo) हो गई. 

तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे स्कॉर्पियो कार खड़ी है और कार के मालिक ने उसको चेन के जरिए पेड़ से बांधा है. आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'माना यह एक हाई टेक लॉकिंग सॉल्यूशन नहीं है, लेकिन यह मालिक के लगाव को दिखाता है. मेरे लिए, यह तस्वीर सटीक रूप से दर्शादी है कि लॉकडाउन में मैं कैसा महसूस करता हूं. इस वीकेंड मैं उस चेन को तोड़ने की कोशिश करूंगा. (अपने मास्क के साथ)'

इस तस्वीर को उन्होंने 6 नवंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों को यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com