विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2020

बर्थडे पर 19 साल के लड़के ने तलवार से काटा केक, Video वायरल होने के बाद घर से उठा ले गई पुलिस

नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने जन्मदिन मनाने के लिए कथित रूप से तलवार से केक काटने (Man Cuts Birthday Cake With Sword) के मामले में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है.

बर्थडे पर 19 साल के लड़के ने तलवार से काटा केक, Video वायरल होने के बाद घर से उठा ले गई पुलिस
बर्थडे पर 19 साल के लड़के ने तलवार से काटा केक, फिर घर से उठा ले गई पुलिस

नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने जन्मदिन मनाने के लिए कथित रूप से तलवार से केक काटने (Man Cuts Birthday Cake With Sword) के मामले में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि युवक की तलवार से केक काटते समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसके बाद नागपुर पुलिस की अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार किया.

पारडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘आरोपी निखिल पटेल ने 21 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया था. वह और उसके मित्र उस दिन तड़के, चार बड़े केक लेकर आए. इसके बाद पटेल ने तलवार निकाली और अपने मित्रों की मौजूदगी में चारों केक काटे.''

उन्होंने कहा, ‘‘तलवार से केक काटने का वीडियो और तस्वीरें व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो गईं. इसके बाद अपराध शाखा ने पटेल के घर छापा मारा और तलवार बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.''

पटेल के खिलाफ हथियार कानून एवं मुंबई पुलिस कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com