
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दुल्हन को कुछ अलग करने की चाह का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पुणे पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन गाड़ी के बोनट पर बैठकर शादी रचाने पहुंची थी. विवाह स्थल के लिए निकली ये लड़की एसयूवी के बोनट पर बैठ गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक- दुल्हन सासवड जा रही थी, जहां विवाहस्थल था. लड़की बोनट पर बैठी थी, वह भी बिना मास्क लगाए. सामने से एक बाइक सवार वीडियो बना रहा है. जब एसयूवी पुणे-सासवड रोड पर दिवे घाट जा रही थी, वहीं रास्ते का ये वीडियो है. बता दें कि सिर्फ दुल्हन ही नहीं, वीडियो बनाने वाले और चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. कोविड विनियमन अधिनियम के तहत भी ये कार्रवाई की गई है, क्योंकि किसी ने मास्क नहीं पहना हुआ था.
#Maharashtra: A case has been registered against a bride for sitting on bonnet of a car and others inside without a mask, during a video shoot in Dive Ghat area of Pune. The incident was reported after a video went viral on social media
— NDTV (@ndtv) July 14, 2021
(Screengrab from viral video)
(ANI) pic.twitter.com/m9PG4q8FhP
बता दें कि शादी में कुछ हटकर करने का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में जोर पकड़ता जा रहा है.पिछले दिनों भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तमिलनाडु की दुल्हन शादी के जोड़े में सजकर मार्शल आर्ट कर रही थी. लोग उसे खूब सराहना और प्यार भी दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि दुल्हन का नाम निशा है. वह तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले की रहने वाली है. दुल्हन ने शादी के तुरंत बाद मार्शल आर्ट का एक फॉर्म सिलंबट्टम परफॉर्म किया. दुल्हन ने ये सेल्फ डिफेंस के लिए जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ये किया.
#WATCH Nisha from Thoothukudi district performed 'Silambattam', a form of martial art from Tamil Nadu, soon after her wedding ceremony on 28th June, to spread awareness about the importance of self-defense#TamilNadu pic.twitter.com/giLOPy1iDZ
— ANI (@ANI) July 1, 2021
सिर्फ यही नहीं कोई कुएं की गहराई में शादी रचा रहा है तो कोई आसमान में. कोई हेलीकॉप्टर से शादी में पहुंच रहा है तो कोई ट्रैक्टर से. आजकल केे युवा जोड़ों की कुछ हटकर करने की चाह उनके लिए कई बार मुसीबत का सबब भी बन जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं