महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुलिस कांस्टेबल ललित साल्वे (Lalit Salve), जिन्होंने एक साल पहले सेक्स चेंज सर्जरी करवाई थी, वो 16 फरवरी को एक महिला के साथ शादी के बंधन में बंध गए. साल्वे, जिनकी ललिता (Lalita Salve) से ललित (Lalit Salve) तक की यात्रा उतार-चढ़ाव और कानूनी लड़ाइयों से भरी थी, उन्होंने मई 2018 में मुंबई के राजकीय सेंट जॉर्ज अस्पताल में सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (Sex Reassignment Surgery) के पहले चरण को अंजाम दिया था.
Ratan Tata ने शुरू किया नया Mission, दिल छू लेने वाला Video शेयर कर बोले- 'देश हम सबको चलाना है...'
अगले महीनों में दूसरे और तीसरे चरण के ऑपरेशन के बाद, बीड जिले के मझलगांव तहसील के राजेगांव गांव के निवासी साल्वे (30) ने आखिरकार एक नई पहचान और नाम हासिल कर लिया- ललित. सर्जरी के बाद, साल्वे को महाराष्ट्र के पुलिस बल में एक पुरुष कांस्टेबल को लाभ मिलना शुरू हो गया. साल्वे ने एक छोटे से समारोह में रविवार को औरंगाबाद शहर में एक महिला से शादी की.
देखें Video:
@AP @AFP @tass_agency @ReutersIndia@ReutersTV @FRANCE24 @CNN@euronews #India -Lalita Salve done Sex Change Surgery now He is Lalit Salve & married with women in Maharashtra, India
— Mandar Deshpande (@MadDeshpande) February 18, 2020
He is Policeman and had battled against government system for his Surgery#Buddhism pic.twitter.com/SdP95wZFNu
माजलगांव में एक कांस्टेबल के रूप में तैनात साल्वे ने कहा, "मुझे तीन चरणों की सेक्स चेंज सर्जरी के बाद पुनर्जन्म मिला है. मैंने अपनी शादी के बाद एक नया जीवन शुरू किया है और अब खुशी से रहूंगा. मेरे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार मेरी शादी से खुश हैं."
वर्ष 2014 में, ट्रांससेक्सुअल लिंग के लक्षण उभरने के बाद वह सदमे में चली गए थे और उनके जीन में वाई स्टेटस होने की वजह वह पुरुषों के बदले महिलाओं के प्रति आकर्षित होने लगी थी. कई टेस्ट के बाद, डॉक्टरों ने उन्हे 2016 में स्थायी उपाय के तहत लिंग परिवर्तन सर्जरी कराने की सलाह दी थी. पुलिस बल में शामिल होने के बाद, उन्होंने राज्य पुलिस विभाग से संपर्क किया था ताकि वह सेक्स चेंज सर्जरी से गुजर सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं