
भारत में कई काम जुगाड़ से होते हैं. कहा जाता है कि जुगाड़ के मामले में भारत का कोई सानी नहीं है. यूं तो सोशल मीडिया पर जुगाड़ के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का शाट पर मजे से सो रहा था, तभी उसके दिमाग में एक आइडिया आता है. वह तुरंत उठता है और घर के सभी खाटों को एक जगह इकट्ठा कर लेता है. फिर उसे आपस में जोड़ देता है उसके बाद उसे प्लास्टिक से कवर देता है. फिर पानी डालकर उसे स्विमिंग पूल बना देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
देखें वायरल वीडियो
India is full of talented people 😭😭😭😭 pic.twitter.com/JOXxleGQnv
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) October 16, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स घर के सभी खाटों को आपस में जोड़कर स्विमिंग पूल बना देता है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जुगाड़ के मामले में भारत का कोई मुकाबला नहीं है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं