विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2013

'कार्यालय में मिनी स्कर्ट पर रोक लगे'

'कार्यालय में मिनी स्कर्ट पर रोक लगे'
लंदन: एक अध्ययन के मुताबिक ब्रिटेन में एक तिहाई पुरुषों का मानना है कि कार्यालयों में हॉट पैंट, मिनी स्कर्ट और लो कट टॉप पर पाबंदी होनी चाहिए, क्योंकि इनसे ध्यान भटकता है।

समाचार पत्र डेली मेल ने ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन द्वारा किए गए एक अध्ययन के हवाले से यह जानकारी दी। पुरुषों ने कहा कि महिलाओं को काम पर ऐसे बदन दिखाऊ कपड़े पहनने से रोका जाना चाहिए।

32 फीसदी पुरुषों ने हॉट पैंट को अस्वीकार्य बताया, 30 फीसदी ने कहा कि चीते वाले प्रिंट का कुछ भी पहनने से रोका जाना चाहिए।

27 फीसदी पुरुषों ने कहा कि पारदर्शी टॉप पर रोक होनी चाहिए। 24 फीसदी ने मिनी स्कर्ट और 22 फीसदी ने लो कट टॉप्स पर रोक लगाने की मांग की।

गौर करने वाली बात यह है कि 67 फीसदी महिलाओं ने भी कहा कि उनकी महिला साथियों को छोटे कपड़े पहनने से रोका जाना चाहिए। 52 फीसदी महिलाओं ने कहा कि मिनी स्कर्ट पेशेवर पोशाक नहीं है।

एक तिहाई से अधिक महिलाओं ने कहा कि लाल कपड़े पहनने से उनमें आत्मविश्वास आता है।

32 फीसदी लोगों ने नारे लिखे टीशर्ट और 26 फीसदी ने नोवेल्टी टाई को भी खारिज किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mini Skirts In Office, Mini Skirts, मिनी स्कर्ट, कार्यालय में मिनी स्कर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com