त्योहारों में सबसे अधिक किसी चीज की डिमांड होती है, तो वो है मिठाई. त्योहारों पर मिठाइयां खरीदने के लिए मिठाई की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं. तरह-तरह की मिठाइयों के साथ हर कोई खुशियां भरकर अपने घर ले जाना चाहता है, लेकिन एक मिठाई की दुकान का वायरल हो रहा यह वीडियो आपकी भी आंखें खोल देगा कि, जिन मिठाइयों को खुशियों का पिटारा समझ कर आप घर ले जाते हैं, वो जहरीला भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मिठाई की एक दुकान का यह वीडियो बेहद डराने वाला है.
मिठाई चाटती नजर आई छिपकली
Shatarpalsingh नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो एक मिठाई की दुकान का है. जहां ढेर सारी मिठाइयां बना कर एक लाइन से रखी गई हैं. गुलाब जामुन से लेकर रबड़ी तक इस दुकान में बना कर यूं ही खुले में रखी गयी है. हैरानी तो तब होती है, जब एक छिपकली रबड़ी पर बैठी हुई अपनी लंबी सी जीभ को निकाल कर रबड़ी का स्वाद चखती हुई नजर आती है. छिपकली रबड़ी के एक कुल्हड़ के ऊपर ही बैठी हुई नजर आती है और दूसरे से रबड़ी खा रही होती है.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने जताई चिंता
वीडियो को देखने वाले हैरान हैं और इस दुकान की मिठाई खाने वाले लोगों को लेकर चिंतित भी. ढेरों लोगों ने कमेंट कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा, 'कृपया दुकान का नाम और शहर बताएं......ताकि लोग इस दुकान के बारे में जागरूक हो सकें.' दूसरे ने लिखा, 'दुख की बात है ये दुनिया सिर्फ कमाई कर रही हैं, इंसान की किसी को चिंता नहीं.' तीसरे ने लिखा, 'ये मजाक की बात नहीं है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं