इस साल की शुरुआत में नेपाल में प्लेन क्रैश की बड़ी दुखद घटना घटी थी, जिसमें 72 लोगों की मौत हो गई थी. प्लेन क्रैश के पहले फेसबुक लाइव का ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. नेपाल प्लेन क्रैश से ठीक पहले फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने फेसबुक लाइव शुरू किया था. वीडियो को देख मौत का वह मंजर साफ-साफ नजर आता है और यात्रियों की चीख पुकार भी सुनाई देती है.
कैमरे में कैद हुआ मौत का मंजर
INSANE CLIPS नाम के अकाउंट से एक्स (ट्विटर) पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, फ्लाइट की विंडो सीट में बैठकर एक शख्स लाइव वीडियो बना रहा है. शख्स पहले मोबाइल कैमरा से फ्लाइट की खिड़की के बाहर का नजारा दिखता है. बाहर देखने पर समझ में आता है, फ्लाइट बस कुछ ही समय में लैंड करने वाली है, क्योंकि ऊपर से नीचे की तस्वीर काफी साफ दिखती है. फिर ये शख्स कैमरा अपनी ओर घूमाता है और स्माइल करता हुए अपने इस एक्सपीरियंस को एन्जॉय करता है. लेकिन कुछ ही सेकंड में उसकी मुस्कान चीख पुकार में बदल जाती है. अफरा तफरी और लोगों की चीखने की आवाज सुनाई देती है. मोबाइल कैमरे में फ्लाइट के क्रैश होने की तस्वीर कैद हो जाती है, जो लाइव वीडियो मे देखी जा सकती है.
A man in India was on livestream in a plane until it suddenly crashed pic.twitter.com/FWG3pogi7s
— INSANE CLIPS (@INSANECLIPS26) December 12, 2023
यूजर्स ने कहा- कभी न करें ऐसी गलती
13 दिसंबर को शेयर हुए इस वीडियो को 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और एक बार फिर ये वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इसीलिए वे आपसे कहते हैं कि अपना फ़ोन एयरप्लेन मोड में रखें. दूसरे ने लिखा, लानत है! जीवन एक तरह से आश्चर्यजनक है, इस क्षण आप लाइव हैं, अगले ही क्षण आप डेड हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा, इस क्लिप के बारे में जो बात मुझे समझ में आती है वह यह है कि वे जमीन के बहुत करीब थे.. लैंडिंग के करीब कभी भी ऐसी गलती न करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं