हर गली मोहल्ले में सुबह के समय कचरा उठाने वाली गाड़ियां जरूर आती हैं. कचरा उठाने का काम कारने वाले सफाई कर्मचारी सुबह से लेकर दिनभर काम करते हैं. ऐसे में अगर इनकी मेहनत को सराहा जाए तो सोचिए इन्हें कितनी खुशी होगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक छोटी बच्ची हर रोज़ सुबह अपने घर की खिड़की में खड़े होकर कचरा वाली गाड़ी को देखा करती थी. लेकिन, एक दिन कचरा उठाने वाले कर्मचारी ने उस बच्ची के लिए कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “यह नन्ही बच्ची हर रोज़ स्वच्छता मित्र को उत्साहपूर्वक देखा करती थी. एक दिन अचानक वह व्यक्ति इस बच्ची के लिए गिफ्ट लेकर आया, जिसे बच्ची ने पूरी कृतज्ञता से स्वीकार किया.”
देखें Video:
यह नन्ही बच्ची हर रोज़ स्वच्छता मित्र को उत्साहपूर्वक देखा करती थी. एक दिन अचानक वह व्यक्ति इस बच्ची के लिए गिफ्ट लेकर आया, जिसे बच्ची ने पूरी कृतज्ञता से स्वीकार किया.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 15, 2021
परिवार ने इस छोटी सी #gratitude की कहानी को फिल्मा लिया.#BeGrateful #RespectForAll #BeHumble pic.twitter.com/t3C57scuJO
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची अपने घर के अंदर खड़े होकर बाहर जा रही कचरा गाड़ी को बड़े प्यार से देख रही है. फिर वो अपने घर के दरवाजे पर जाती है, वहां देखती है कि कचरा उठाने वाला कर्मचारी बच्ची के लिए एक खिलौना लेकर आया है, वो खिलौना कुछ और नहीं बल्कि कचरा उठाने वाली गाड़ी वाला खिलौना है. जिसे देखकर बच्ची बहुत खुश होती है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं और सफाईकर्मी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, सुंदर वीडियो... बात है स्वाभिमान की,अभिमान की. दूसरे ने लिखा- देखकर आंख में आंसू आ गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं