विज्ञापन

फैमिली फंक्शन में छोटी बच्ची ने 'पुष्पा 2' के गाने पर किया धांसू डांस, वीडियो देख बोले लोग- फायर नहीं वाइल्डफायर है ये

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छोटी बच्ची 'पुष्पा 2' के गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है, जिस पर यूजर्स खूब तालियां बजा रहे हैं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

फैमिली फंक्शन में छोटी बच्ची ने 'पुष्पा 2' के गाने पर किया धांसू डांस, वीडियो देख बोले लोग- फायर नहीं वाइल्डफायर है ये

Little Girl Dance Viral Video: घर के छोटे-छोटे फंक्शन से लेकर शादी-ब्याह तक में बच्चे खूब धूम मचाते हैं और जब से सोशल मीडिया आया है, तब से बच्चों का टैलेंट दुनिया के खुलकर सामने आया है. रील्स की दुनिया में बच्चे भी बड़ों से पीछे नहीं हैं. बच्चे अपने डांस के ऐसे-ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं कि देखने वाले दंग रह जाए. इतना ही नहीं बच्चे शादी-पार्टियों में भी जमकर डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं. बच्चों के पार्टियों में डांस करने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. अब इस बीच एक बच्ची के डांस का एक और धांसू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में यह बच्ची घर के एक फंक्शन में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2- द रूल के हिट सॉन्ग 'पीलिंग' पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है.

यहां देखें वीडियो

पुष्पा 2 के गाने पर बच्ची का जबरदस्त डांस (Little Girl Dance Viral Video)

इस वीडियो में पिंक टी-शर्ट और ब्लैक लेगिंग्स पहने यह बच्ची जबरदस्त जोश में सॉन्ग पीलिंग पर डांस कर रही है. साड़ी में सजी-धजी खड़ीं तीनों महिलाएं भी इस बच्ची के साथ-साथ कदम से कदम मिला रही हैं. इस बच्ची के डांस मूव्स में बहुत तेजी और फुर्ती भी देखने को मिल रही है. सॉन्ग पीलिंग पर इस बच्ची के डांस ने लोगों को अट्रैक्ट कर लिया है और वो इसे जमकर लाइक कर रहे हैं. बच्ची के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है. इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 62 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

लोगों ने की जमकर तारीफ (Little Girl Viral Video)

बच्ची के डांस के वीडियो पर एक ने लिखा है, 'बिटिया तुम्हारा डांस फायर नहीं वाइल्डफायर है'.  दूसरे यूजर ने लिखा है, 'सुपर से भी ऊपर'. तीसरा यूजर लिखता है, 'बेटा तुम्हारा एक-एक मूव सुपर है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'बेटा तुम्हारा फ्यूचर ब्राइट है'. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में फायर और ताली इमोजी की झड़ी लग चुकी है और लोग इस बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: