विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

आतिशबाजी से डर रहा था कुत्ता, तो छोटी बच्ची ने किया कुछ ऐसा, Video ने जीता लोगों का दिल

बच्चे ने अपने हाथों से कुत्ते के कानों को ढक लिया, क्योंकि आतिशबाजी की वजह से होने वाले तेज शोर के कारण पिल्ला डरा हुआ दिखाई दे रहा था.

आतिशबाजी से डर रहा था कुत्ता, तो छोटी बच्ची ने किया कुछ ऐसा, Video ने जीता लोगों का दिल
आतिशबाजी से डर रहा था कुत्ता, तो छोटी बच्ची ने किया कुछ ऐसा

अगर आप किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आज सोशल मीडिया पर एक बच्चे और कुत्ते का एक वीडियो सामने आया है जो निश्चित रूप से आपके मन को सुकून देगा. इसके अलावा, अगर आप डॉग लवर हैं, तो हमें यकीन है कि आप इस छोटे से वीडियो को बारबार देखना पसंद करेंगे. ट्विटर यूजर टोंग बिंगक्स्यू द्वारा पोस्ट की गई 16 सेकेंड की यह क्लिप को अब तक करीब 40 लाख लोग देख चुके हैं. कई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भी क्लिप को शेयर किया है. वीडियो को 61,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

जैसा कि क्लिप में देखा जा सकता है, बच्चे ने अपने हाथों से कुत्ते के कानों को ढक लिया, क्योंकि चीनी नव वर्ष समारोह के दौरान आतिशबाजी की वजह से होने वाले तेज शोर के कारण पिल्ला डरा हुआ दिखाई दे रहा था. उसने कुत्ते के सिर पर थपथपाकर उसे दिलासा दिया और उसकी रक्षा के लिए उसके पास खड़ी रही.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "चीनी नव वर्ष समारोह के दौरान दिल को छू लेने वाला क्षण. आतिशबाजी के डर से बचने के लिए छोटी लड़की अपने पालतू जानवर के कान ढक लेती है. ” इसमें यह भी कहा गया है कि वीडियो दक्षिण-पूर्व चीनी प्रांत जियांग्शी में फिल्माया गया था.

एक यूजर ने कहा, "यह सबसे शुद्ध चीज है जिसे मैंने देखा है." दूसरे ने लिखा, "ईश्वर प्रेम है, और प्रेम का वर्णन नहीं किया जा सकता है! अगर हम इंसान मूल रूप से देखभाल करने वाले और दयालु होते, तो दुनिया में इतने सारे लोग ठीक होते! जीवन के दो पहलू होते हैं जैसे दिन और रात, वो है प्यार और बुराई! बुराई हमेशा प्यार के विपरीत होती है!"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com