विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

छोटी बहन को गोद में लेकर क्लास में बैठी थी 10 साल की बच्ची, वायरल तस्वीर देख भावुक हुए लोग

“जैसे ही मैंने सोशल मीडिया पर इस खबर को देखा, हमने उसके परिवार का पता लगाया और उनसे उसे इंफाल लाने के लिए कहा. उसके परिवार से बात की कि जब तक वह स्नातक नहीं हो जाती, मैं व्यक्तिगत रूप से उसकी शिक्षा का ध्यान रखूंगा. उनके समर्पण पर गर्व है. ”

छोटी बहन को गोद में लेकर क्लास में बैठी थी 10 साल की बच्ची, वायरल तस्वीर देख भावुक हुए लोग
छोटी बहन को गोद में लेकर क्लास में बैठी थी 10 साल की बच्ची

सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची की तस्वीर वायरल (picture of a little girl) हो रही है, जिसमें वो अपनी गोद में सोती हुई छोटी बहन को लिटाकर क्लास में बैठी कर रही है. इस तस्वीर को मणिपुर के बिजली और वन मंत्री बिस्वजीत थोंगम (Manipur's Minister for Power and Forest Biswajit Thongam) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है, जिसपर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीर में, मणिपुर के तामेंगलोंग की मीनिंगसिन्लिउ पमेई नाम की एक 10 वर्षीय लड़की अपनी बहन को गोद में लेकर स्कूल जाती है. क्योंकि, उसके माता-पिता खेती करने बाहर जाते हैं और मीनिंगसिन्लिउ क्लास में अपनी छोटी बहन को गोद में लेकर पढ़ाई करती है. बिस्वजीत थोंगम छोटी लड़की द्वारा किए गए समर्पण और प्रेम से प्रभावित हुए और उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर की.

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “शिक्षा के प्रति उसके समर्पण ने मुझे चकित कर दिया! तामेंगलोंग, मणिपुर की मीनिंगसिनलियू पमेई नाम की यह 10 वर्षीय लड़की अपनी बहन का ध्यान रखने के साथ ही स्कूल भी जाती है, क्योंकि उसके माता-पिता खेती के लिए बाहर जाते हैं.”

तस्वीर को देखने के बाद लोग भावुक हो गए और पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा, "तारीफ !! इस युवा सेनानी को नमन, जो जानती है कि शिक्षा उसके लिए कितनी जरूरी है, ” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "हजार शब्दों के लायक तस्वीर."

बिस्वजीत थोंगम ने यह भी बताया कि वह परिवार से संपर्क करने में सक्षम थे और उन्हें मीनिंगसिनलिउ को इंफाल लाने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि वह छोटी लड़की के स्नातक होने तक उसकी शिक्षा का ध्यान रखेंगे.

उन्होंने लिखा. “जैसे ही मैंने सोशल मीडिया पर इस खबर को देखा, हमने उसके परिवार का पता लगाया और उनसे उसे इंफाल लाने के लिए कहा. उसके परिवार से बात की कि जब तक वह स्नातक नहीं हो जाती, मैं व्यक्तिगत रूप से उसकी शिक्षा का ध्यान रखूंगा. उनके समर्पण पर गर्व है. ”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com