
सोशल मीडिया के जमाने में एक नया ट्रेंड यह भी देखने को मिलता है कि एक पैसे वाला शख्स सड़क से भिखारी, मजबूर और गरीब लोगों को उठाकर, उन्हें नहलाकर, नए कपड़े पहनाकर और खर्च के लिए कुछ पैसे देकर उनकी जिंदगी सवारता है और खुद सोशल मीडिया पर लाइक बटोरता है. कुछ लोग इस नेक काम अच्छा बताते हैं, तो कुछ इसे स्वार्थ से जोड़ते हैं. अब इस कड़ी में ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर लंबी सी मुस्कान आएगी और दिल खुशियों से भर जाएगा. यकीनन इस वीडियो को आप दोबारा भी देखेंगे. आइए देखते हैं क्या है वीडियो?
बच्चे का हंसता हुआ नूरानी चेहरा (Kid wins internet with his million dollar smile)
इस वीडियो में एक गंदा सा बच्चा या कहें कि मिट्टी में खेलकर मैला हुआ बचपन है, जो आपको अपने दिनों की याद दिला देगा. इस बच्चे का चेहरा मटमैला है और एक शख्स इसकी ट्रिमर से कटिंग कर रहा है. अब इस वीडियो में दिल खुश करने वाली बात यह है कि जब यह बच्चा हंसता है, तो हमारे भी चेहरे पर मुस्कान आती है और जब आप इस वीडियो में इस बच्चे का यह खिलखिलाता चेहरा देखेंगे तो एक पल को आप भी अपने सारे दुख भूल बैठेंगे. बच्चे का हेयर कट करने के बाद शख्स पानी से उसके चेहरे को साफ कर उसे राजा बेटा बना देता है.
देखें Video:
वीडियो देख लोग का दिल हुआ खुश (Kid Viral Video)
इस वीडियो पर लोगों ने इस बच्चे की मुस्कान पर अपना दिल निकालकर रख दिया है. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'इस बच्चे की स्माइल दिल को बहुत सुकून दे रही है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'हैंडसम बच्चे गरीबों में ही पैदा होते हैं'. तीसरा लिखता है, 'मिलियन डॉलर स्माइल, हंसते रहो बेटा, हमेशा खुश रहो'. चौथा यूजर लिखता है, इंटरनेट पर मेरा अब तक का सबसे फेवरेट वीडियो'. यह वीडियो बीती 4 जुलाई को शेयर किया गया था और इस पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज.
ये भी पढ़ें: तुम्हरे टाइम पे स्कूल बंद रहा का... बच्चियों से बोला शख्स, तुम लोग पढ़-लिख के डॉक्टर बनना, मिला मज़ेदार जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं