विज्ञापन

शेरनी के भयानक गुस्से के आगे शेर हुआ ढेर, चेहरे पर दिखा ऐसा खौफ, 92 लाख लोगों ने देखा 'जंगल के राजा' का डर!

इस वीडियो को देखने के बाद हर पति को पता चल जाएगा कि पत्नी से पंगा क्यों नहीं लेना चाहिए.

शेरनी के भयानक गुस्से के आगे शेर हुआ ढेर, चेहरे पर दिखा ऐसा खौफ, 92 लाख लोगों ने देखा 'जंगल के राजा' का डर!
शेरनी के गुस्से के आगे शेर हुआ ढेर, चेहरे पर दिखा खौफ

Lion Lioness Fight video: कोई भला ही कितना बड़ा बॉस हो, स्टार हो और बिजनेसमैन हो, लेकिन पत्नी के आगे किसी की एक नहीं चलती है और यह बात सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, जानवरों भी लागू होती है. जंगल से आया यह वीडियो इस बात का सबसे बड़ा सबूत है. शेर भले ही जंगल का राजा है, लेकिन अपनी शेरनी के सामने उसकी भी एक नहीं चलती है. इस वीडियो में भी यही दिखाया गया है. इस वीडियो में जंगल के जानवरों को चीर-चीर कर खाने वाला बब्बर शेर अपनी फीमेल पार्टनर के आगे थर-थर कांपता नजर आया है. उसकी चेहरे की हवाइयां उड़ी दिख रही है. जंगल से आए शेर के शेरनी के आगे ढेर होने के इस वीडियो पर लोग भी उसकी चुटकी ले रहे हैं.

शेर पर भारी पड़ी शेरनी ( lion and lioness viral video)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि गुफानुमा जगह से शेर अचानक डरता हुआ बाहर निकलता है, अगले ही पल पता चलता है कि उसकी शेरनी ने उस पर अटैक किया है. शेर अपनी शेरनी के आगे बिल्कुल बेबस है. शेरनी अपने शेर पर ऐसे बरस पड़ती है कि वो बेचारा सदमे में पानी-पानी हो जाता है. उसके चेहरे पर शेरनी के रौब का डर साफ नजर आ रहा है. आखिर तक भी जब शेर का शेरनी पर कोई दाव नहीं चला तो उसे चुपचाप पतली गली से निकलना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोगों ने पति-पत्नी के रिश्ते से जोड़कर बड़े मजेदार ही कमेंट्स पोस्ट किए हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने ली शेर की चुटकी ( lion and lioness fight viral video)

शेर-शेरनी के इस वीडियो पर एक ने लिखा है, 'जब शेर जैसा खतरनाक जानवर पत्नी के आगे बेबस है, तो हम इंसानों की क्या औकात है'. दूसरा लिखता है, 'पत्नी के आगे जंगल का राजा भी चपरासी है'. तीसरे ने लिखा है, 'हे प्रभु, हर जगह पत्नी को ही स्ट्रांग बना दिया', चौथा लिखता है, 'शेर का चेहरा देखो, बेचारा कैसे खौफ में नजर आ रहा है'. एक और लिखता है, 'सब कुछ खत्म हो जाएगा, लेकिन पति-पत्नी का कलेश खत्म नहीं होगा'. अब लोग इस वीडियो का लुत्फ उठा ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर शेर की चुटकी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दोस्त की अंतिम यात्रा में झूमकर नाचा शख्स, देखते रह गए लोग, वजह जान आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू

कार का टैंक फुल होते ही बिना पैसे दिए पेट्रोल पंप की नोजल खींचकर तोड़ते हुए भागा शख्स, CCTV में कैद हुई घटना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com