
बचपन में हर किसी ने शेर की बहुत सी कहानियां जरूर सुनी होगी. इन कहानियों को सुनकर ही हर किसी को समझा आ जाता है कि आखिर शेर कितना खतरनाक जानवर होता है. इसलिए जंगल के दूसरे जानवर उसके पास फटकने की भी हिमाकत नहीं करते. अब सोचिए अगर किसी इंसान के सामने सच में शेर आ जाए तो क्या होगा. जाहिर सी बात है कि डर के मारे किसी की भी घिग्घी बंध जाएगी. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो (Video) सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें इंसान और शेर को एक-दूजे के बेहद करीब देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक एक गांव में दो शख्स स्कूटी (Scooty) पर जा रहे थे. लेकिन तभी उनके रास्ते में एक शेर (Lion) आ धमका. खैर शुक्र की बात ये रही कि दोनों शेर को देखकर डर नहीं नहीं बल्कि उन्होंने इस मौके पर हिम्मत से काम लिया. नतीजतन शेर (Lion) ने भी उन्हें कुछ नहीं किया. उनके चुप रहने की वजह से शेर उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ गया. इस क्लिप (Clip) को न्यूज लिखे जाने तक 25 हजार से अधिक व्यूज और हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यहां देखिए वीडियो-
Co travellers on a Village road. Happens in India???? pic.twitter.com/XQKtOcEstF
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 14, 2022
ये भी पढ़ें: बचपन में आमिर को टीवी पर देखकर चुप हो जाती थी सईदा, शादी के बाद सुनाई अपनी प्रेम कहानी
ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को आईएफएस सुशांता नंदा ने शेयर करते हुए बताया कि ये नजारा गुजरात (Gujrat) का है. इस क्लिप को देख बहुत से यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. शेर के सामने आने पर अच्छे-अच्छों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. लेकिन इन्होंने कमाल का साहस दिखाया. वहीं एक ने लिखा- इनकी हिम्मत को दिल से सलाम. जबकि कईयों ने कहा कि यकीनन वीडियो (Video) में दिख रहे दोनों लोगों की किस्मत अच्छी थी. सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: आलिया भट्ट ने NDTV से की खास बातचीत, कहा- बचपन से बनना चाहती थीं अभिनेत्री, झूठ पसंद नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं