विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

घर की छत पर चढ़ कर अपने राज्य को निहार रहा है 'जंगल का किंग', वीडियो हैरान कर देगा

शेर यूं ही जंगल का राजा नहीं कहलाता. जहां एक बार कदम रख दिया समझिए कि वो जगह उसकी हो गई. कुछ इसी अंदाज के साथ ये शेर भी एक घर की छत पर पहुंचा और पूरे आराम से जाकर बैठ गया.

घर की छत पर चढ़ कर अपने राज्य को निहार रहा है 'जंगल का किंग', वीडियो हैरान कर देगा

जंगल के राजा शेर को भला कौन रोक सकता है, वो जहां चाहे जा सकता है. एक दहाड़ से पूरे जंगल का हिला सकता है. शेर की एक झलक ही ऐसी होती है कि देखने वाले निगाह नहीं हटा सकते और वो पूरे घमंड में चूर शायद यही दहाड़ता है कि यहां सिर्फ मेरा राज चलता है. शेर की दहाड़ अगर डिकोड की जा सकती तो शायद यही शब्द सुनाई देते. कुछ इसी हाव भाव के साथ जंगल का राजा अचानक  एक छत पर जाकर सवार हो गया. छत पर बैठे शेर को देखकर जो जहां था वहीं थम कर रह गया और इस नजारे को निहारता ही चला गया.
 

‘ये घर मेरा है'
शेर यूं ही जंगल का राजा नहीं कहलाता. जहां एक बार कदम रख दिया समझिए कि वो जगह उसकी हो गई. कुछ इसी अंदाज के साथ ये शेर भी एक घर की छत पर पहुंचा और पूरे आराम से जाकर बैठ गया. अब शेर छत पर कैसे चढ़ा. इसके पीछे कई सवाल और जवाब हो सकते हैं. क्योंकि शेर आमतौर पर बाघ या तेंदुए की तरह कहीं चढ़ने में माहिर नहीं होते हैं. ऐसे में छत तक शेर का पहुंच जाना हैरान करता है. हालांकि जंगल के राजा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसे यूं छत पर बैठा देख लोग आश्चर्यचकित हैं, वो तो शायद अपनी सल्तनत का नजारा करने इस छत पर पहुंचा है और पूरे इत्मीनान के साथ जंगल के चप्पे चप्पे पर नजर भी दौड़ा रहा है.
 

रूफटॉप लॉयन
इस वीडियो को शेयर किया है आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने. सुशांत नंदा ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है रूफटॉप लॉयन. इस वीडियो पर लोग भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि बाढ़ के डर से शेर छत पर पहुंच गया है. एक यूजर ने लिखा कि शेर छत पर चिल कर रहा है.
 

वीडियो देखें- कानून की बात : SC ने केंद्र को कहा, "जमानत पर बने कानून"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lion Viral Video, Viral Video, छत पर बैठे शेर का वीडियो, Lion Trending Video, Lion Funny Video, Animal Video Viral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com