Lion Attack On Man: इंटरनेट पर अक्सर जंगली जानवरों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज हालत खराब कर देने वाले होते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान बचाते हुए पेड़ पर चढ़ता नजर आ रहा है, जिसके पीछे एक खूंखार शेर लगा हुआ है. वीडियो को देखने के बाद आपके भी डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर यह तेजी से इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को अपनी जान बचाते हुए भागकर पेड़ पर चढ़ते हुए देख सकते हैं, जिसके पीछे जंगल का राजा लगा हुआ है. वीडियो में आगे आप देखेंगे शेर भी पेड़ पर चढ़कर शख्स के एक दम पीछे पहुंच जाता है, जिसे शख्स लात मारकर दूर करने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं