विज्ञापन

बिजली हो गई है गुल? तो करें ये काम, 2 मिनट में कमरे में छा जाएगी रोशनी, वायरल Video देख फैंस ने भी की वाहवाही!

सोशल मीडिया पर एक ऐसा जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसमें एक बोतल पानी से पूरे कमरे में लाइट ही लाइट छा गई है.

बिजली हो गई है गुल? तो करें ये काम, 2 मिनट में कमरे में छा जाएगी रोशनी, वायरल Video देख फैंस ने भी की वाहवाही!
इस जुगाड़ से पूरे कमरे में भर जाएगी रोशनी

Room mein Mobile Torch Aur Water Bottle Se Light ka Jugaad: इन दिनों गर्मियों का मौसम है और गर्मियों के मौसम में बिजली का हाल किसी से छुपा नहीं है. किसी इलाके में बिजली कई-कई घंटे गुल रहती है तो कुछ बस्तियों का हाल तो ऐसा है कि वहां लोग कई दिनों तक बिजली के लिए तरसते रह जाते हैं. ऐसे में बिजली न होने से लोगों के काम पर भी असर पड़ता है. आमतौर पर जब बिजली चली जाती है तो लोगों अपने घरों में मोबाइल पर टॉर्च, मोमबत्ती या लैंप जलाते पर इस दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसमें एक बोतल पानी से पूरे कमरे में लाइट ही लाइट छा गई है.

मोबाइल टॉर्च और पानी के बोतल से कमरे में हुई रोशनी (Mobile Torch and Water Bottle Jugaad)

जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई तोड़ नहीं है इस बात को तो सभी जानते हैं. इसी बात का परिचय देते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में ये महिला एक ट्रांस्पेरेंट बोतल में नल से पानी भरती है. इसके बाद वो इस बोतल के साथ एक अंधेरे कमरे में दिखती है जहां उसके हाथ में मोबाइल होता है और उसका टॉर्च ऑन होता है. महिला मोबाइल के टॉर्च पर पानी की बोतल को रख देती है और देखते ही देखते कमरे में रोशनी ही रोशनी छा जाती है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर महिला के इस घरेलू जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर उनका मजाक भी बना रहे हैं. 

देखें Video:

सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या दिए रिएक्शन? (Social Media Reaction) 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर ये वीडियो DeepakKumarBhagat के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो पर 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि आइडिया तो अच्छा है पर लाइट चले जाने के बाद पता चलता है कि मोबाइल में बैटरी ही नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा है कि दोस्तों फोन किसी और का लेना है. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि जब लाइट जाती है तो सबको फोन चलाना होता है कोई अपना फोन नहीं देता.

ये भी पढ़ें: गर्मी से बचने के लिए बर्फ का गोला बेच रहे चाचा ने लगाया गजब का जुगाड़, हो रही तारीफ, यूजर्स बोले- एक तीर दो निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com