विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

गर्मी से बचने के लिए बर्फ का गोला बेच रहे चाचा ने लगाया गजब का जुगाड़, हो रही तारीफ, यूजर्स बोले- एक तीर दो निशाना

इंस्टाग्राम जीशान नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में ठेले पर बर्फ का गोला बेच रहे एक शख्स ने गर्मी से बचने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है.

गर्मी से बचने के लिए बर्फ का गोला बेच रहे चाचा ने लगाया गजब का जुगाड़, हो रही तारीफ, यूजर्स बोले- एक तीर दो निशाना
गर्मी से बचने के लिए बर्फ का गोला बेच रहे शख्स ने लगाया जुगाड़

गर्मी का सितम अपने चरम पर है. कहीं चिलचिलाती धूप तो कहीं उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में बाहर निकलना और बाहर जाकर काम करना बेहद कठिन हो चुका है. इस समय ठेले पर सामान बेचने वाले लोगों की मुश्किलों का अंदाजा लगाया ही जा सकता है. लेकिन अगर आपका दिमाग जुगाड़ में एक्सपर्ट है तो आप इस मुश्किल का भी कोई न कोई तोड़ निकाल ही लेंगे. ऐसे ही एक जुगाड़ू ने गर्मी से बचने का एक अनोखा तरीका खोज लिया है. धूप में बाहर ठेले पर बर्फ का गोला बेच रहे इस अंकल ने गर्मी से राहत पाने को जबरदस्त जुगाड़ लगाया है. 

चाचा का जुगाड़

इंस्टाग्राम जीशान नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में ठेले पर बर्फ का गोला बेच रहे एक शख्स ने गर्मी से बचने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है. शख्स ने बर्फ तोड़ने वाली मशीन के ऊपर हाथ पंखा लगा लिया है. वह हाथ से मशीन को चलाते हैं तो बर्फ के गोला बनने के साथ ही उनका पंखा भी घूमता है और उन्हें हवा देता है. ऐसे में एक तीर से चचा ने दो निशाने लगा लिए हैं, यानी काम भी और गर्मी से आराम भी.

देखें Video: 

लोगों ने थपथपाई पीठ

वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और अंकल के दिमाग की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ये है ओरिजिनल टेक्नोलॉजिया. दूसरे ने लिखा, चाचा को 26 जनवरी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ये इंडिया है मेरी जान. वहीं एक अन्य ने लिखा, ये है भारत का असली टैलेंट. 

ये भी पढ़ें: बच्ची के बर्थडे केक से हुई नोटों की बारिश, देखकर फटी रह जाएंगी आंखे, यूजर्स बोले- जब मिडिल क्लास के पास पैसा आ जाए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com