विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2014

केरल विधानसभा परिसर में मंत्रियों को ले जा रही लिफ्ट गिरी

केरल विधानसभा परिसर में मंत्रियों को ले जा रही लिफ्ट गिरी
प्रतीकात्मक चित्र
तिरुवनंतपुरम:

केरल सरकार के तीन मंत्री शुक्रवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब राज्य विधानसभा भवन में उनको ले जा रही लिफ्ट नीचे गिर गई। सूत्रों ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

यह घटना जिस समय हुई, उस वक्त लिफ्ट में राज्य के औद्योगिक मंत्री पी कुन्हालिकुट्टी, लोक निर्माण मंत्री वीके इब्राहीम कुंजू, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री अनूप जैकब और उनके कुछ स्टाफ भी थे।

जाने-माने विधिवेत्ता न्यायमूर्ति वीआर कृष्ण अय्यर को श्रद्धांजलि देकर सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मंत्री विधानसभा से निकल रहे थे। अनूप जैकब ने कहा कि वीआईपी लिफ्ट की रस्सी टूट गई और यह ग्राउंड फ्लोर पर रुकने की बजाय निचले तल पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा, हमने पहले तल से लिफ्ट लिया था। हमें लगा कि लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर रुकेगी, लेकिन यह झटका खाते और आवाज करते हुए सीधे नीचे चली गई। उन्होंने कहा, कुछ सेकंड की बात है, लेकिन उस समय हम बहुत चिंतित हो गए थे। जब लिफ्ट का दरवाजा खुला, तो हमें पता चला कि हम तो परिसर के सबसे निचले हिस्से में पहुंच गए हैं। हमारे साथ मौजूद कोई भी घायल तो नहीं हुआ, लेकिन नीचे गिरते वक्त झटका खाने के कारण बदन में दर्द हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल विधानसभा, लिफ्ट गिरा, लिफ्ट फंसा, लिफ्ट हादसा, केरल सरकार, Kerala Assembly, Lift Breaks Down, Elevator Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com