
देश के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में मुकेश अंबानी रहते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में मुकेश अंबानी रहते हैं.
घर की साफ-सफाई के लिए 600 नौकर हैं जो हमेशा देखभाल करते हैं.
मुकेश अंबानी BMW760Li गाड़ी में ट्रेवल करते हैं. जिसकी कीमत 8.5 करोड़ है.
पढ़ें: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी सुन आप के भी उड़ जाएंगे होश, सोशल मीडिया पर वायरल

एंटीलिया
देश के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में मुकेश अंबानी रहते हैं. उनका ये घर मुंबई के अल्टामाउंट में स्थित है. 27 मंजिल की इमारत में वो रहते हैं और घर की साफ-सफाई के लिए 600 नौकर हैं जो हमेशा देखभाल करते हैं. इस घर में 168 कार खड़ी करने की जगह भी है और छत पर तीन हैलीपैड भी मौजूद हैं. उनके घर में स्वीमिंग पूल और स्पा रूम भी है.
पढ़ें: टॉप- 10 अमीर भारतीयों में पतंजलि के बालकृष्ण शीर्ष भी, जानें कौन है नंबर वन....

8.5 करोड़ की BMW
पढ़ें: जब नीता अंबानी को होता है स्ट्रैस, तो अपनाती हैं यह इलाज

उनके पास खुद की एयरबस भी
मुकेश अंबानी के पास एयरबस-319 जेट है, जिसकी कीमत 242 करोड़ है. ये जेट 2007 में मुकेश ने पत्नी नीता अंबानी को बर्थडे पर दिया था. इस जेट में ऑफिस और केबिन के साथ म्यूजिक सिस्टम, सैटेलाइट टेलीविजन और वायरलेस कम्युनिकेशन लगा हुआ है. यही नहीं इस एयरबस में एक रॉयल बेडरूम भी है. एक बार भी बनाया गया है.
दो प्लेन भी हैं उनके पास
एयरबस के साथ-साथ मुकेश अंबानी के पास बिजनेस जेट-2 और फॉलकन 900 इएक्स भी है. इसमें बिजनेस ऑफिस, बोर्डरूम और प्राइवेट बेडरूम भी है, जो किसी सुईट से कम नहीं है. बोइन बिजनेस जेट की कीमत 73 मिलियन डॉलर है तो वहीं फॉलकन 900 इएक्स की कीमत 43.3 मीलियन डॉलर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं