सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है. इस वीडियो में एक तेंदुआ खुलेआम सड़क पर घूमता दिखाई दे रहा है, जिसके आसपास काफी लोग हैं और वे सभी इस तेंदुए का वीडियो (Leopard Video) बना रहे हैं. ये वीडियो हिमाचल के तीर्थन वैली का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग तो तेंदुए के डर से उसते बचने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उसके नजदीक जाकर उसका वीडियो बना रहे हैं. वीडियो को इंटरनेट पर बार-बार देख जा रहा है. लोग वीडियो को देखकर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि तेंदुए को ऐसे खुला छोड़कर गलती की गई है.
देखें Video:
Searching for his vehicle...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 14, 2021
(Shared by Ajay Banyal) pic.twitter.com/s5mCYy8ENH
ये वीडियो IFS सुसांता नंदा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, “अपना वाहन ढूंढते हुए.” इस वीडियो को अबतक 11 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कैसे तेंदुआ सड़क पर इधर-उधर शान से घूम रहा है. सड़क पर कई गाड़ियां खड़ी हैं और उसके आसपास काफी लोग भी मौजूद हैं. कुछ लोग तेंदुए से जर कर दूर हटने की कोशिश कर रहे हैं, तो कुछ लोग उसका वीडियो बनाने के लिए उसके बिल्कुल नजदीक पहुंच गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं