विज्ञापन

रात के सन्नाटे में दबे पांव जंगल से आया शिकारी, देखें कैसे देखते ही देखते कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ

Leopard Picked Dog And Ran Video: हाल ही में एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक तेंदुआ अचानक रिहायशी इलाके में घुस आता है और गार्ड के बगल सो रहे कुत्ते को उठा ले जाता है.

रात के सन्नाटे में दबे पांव जंगल से आया शिकारी, देखें कैसे देखते ही देखते कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ
आंधी की तरह आया तेंदुआ और तूफान की तरह उड़ा ले गया कुत्ता, CCTV फुटेज वायरल

Leopard Picked Up Dog And Ran Towards Jungle: उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर इलाके (Gauchar leopard CCTV) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तेंदुआ देर रात एक कुत्ते को उठाकर जंगल की ओर भाग गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. घटना DBL कैंप कार्यालय के पास की है, जहां एक सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी के दौरान पास में सो रहे कुत्ते (leopard Ne Kiya Kutte Par Attack Video) पर तेंदुए ने हमला कर दिया. 

तेंदुए ने कुत्ते को बनाया शिकार (Viral leopard dog video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ दबे पांव आता है और एक ही झटके में कुत्ते को उठाकर वहां से भाग जाता है. उस समय आसपास अन्य कुत्ते भी मौजूद थे, लेकिन तेंदुए (leopard Attacks Dog Viral Video) के आने से वे सभी भाग खड़े हुए. अफसोस की बात यह रही कि सो रहा कुत्ता शिकारी का शिकार बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में जंगली जानवरों की आमद रिहायशी इलाकों में बढ़ गई है. तेंदुए का इस तरह से खुलेआम आकर शिकार करना लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

सोते कुत्ते को उठाकर जंगल में ले गया शिकारी (CCTV viral video leopard)

इससे पहले भी उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेंदुए द्वारा कुत्तों या पालतू जानवरों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हरिद्वार में भी हाल ही में एक तेंदुए ने कुत्ते पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन अन्य कुत्तों के मिलकर विरोध करने पर तेंदुआ भाग गया था. नैनीताल में भी पालतू कुत्तों ने घर में घुसे तेंदुए को भगा दिया था. इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि जंगलों का दायरा सिमट रहा है और वन्य जीव अब इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है, जो न केवल जानवरों के लिए बल्कि इंसानों के लिए भी खतरा बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com