तेंदुए ने मचाया तहलका, गली में लगा रहा था दौड़, पीछे-पीछे भाग रहे थे लोग और फिर... - देखें Video

तेंदुआ एक इलाके की गली में दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आसपास बहुत से लोग हैं, तेंदुआ बड़ी तेज रफ्तार में गली में दौड़ रहा है और लोग भी उसके पीछे भाग रहे हैं.

तेंदुए ने मचाया तहलका, गली में लगा रहा था दौड़, पीछे-पीछे भाग रहे थे लोग और फिर... - देखें Video

तेंदुए ने मचाया तहलका, गली में लगा रहा था दौड़

सोशल मीडिया पर अक्सर तेंदुए के ऐसे वीडियोज (Leopard Video) सामने आते हैं, जिसमें वो किसी रिहायशी इलाके में देखा जाता है, लोगों को उसके आसपास शोर मचाते देखा जा सकता है. जाहिर सी बात है कि जब कोई खतरनाक जानवर रिहायशी इलाके में घुस आएगा तो लोग परेशान हो जाएंगे. शिकार के लिए वो गलियों तक आ जाता है. अब एक तेंदुए का नया वीडियो (Leopard Latest Video) सामने आया है. जिसमें तेंदुआ एक इलाके की गली में दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आसपास बहुत से लोग हैं, तेंदुआ बड़ी तेज रफ्तार में गली में दौड़ रहा है और लोग भी उसके पीछे भाग रहे हैं.

वीडियो में आप तेंदुए को एक गली में बड़े तेज रफ्तार में भागते हुए देख सकते हैं. यहां तक कि वो एक शख्स के पास से भी तेजी से गुजरता है. लेकिन उसपर अटैक नहीं करता. इतना ही नहीं, वीडियो में उसके पीछे काफी लोग और पुलिसवाले भी भागते दिख रहे हैं. यह वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है. फिलहाल, अबतक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि तेंदुए को रेस्क्यू किया गया है या नहीं.

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर @IGNITETECH2021 ने शेयर किया है. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे तेंदुआ कुछ नहीं करेगा, इसे बस प्यार चाहिए. दूसरे यूजर को उसकी भूख की फ्रिक होने लगी. उसने लिखा, कि इसे नाशता-वाशता करवाओ भूखा होगा बेचारा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुकाबला : UP में युवाओं के लिए क्या हैं बड़े मुद्दे? जानें- उन्हीं की जुबानी