विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

मां से बिछड़ गया था तेंदुए का बच्चा, वन अधिकारियों ने फिर से मिलाया, Video देख भावुक हुए लोग

संजय गांधी नेशनल पार्क के वन अधिकारियों ने अपनी मां से बिछड़े तेंदुए के छोटे बच्चे (Leopard Cub) फिर से मिलाया दिया है. ये भावुक पल वन विभाग के कैमरे में कैद हो गया.

मां से बिछड़ गया था तेंदुए का बच्चा, वन अधिकारियों ने फिर से मिलाया

मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क के वन अधिकारियों ने अपनी मां से बिछड़े तेंदुए के छोटे बच्चे (Leopard Cub) फिर से मिलाया दिया है. ये भावुक पल वन विभाग के कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. वन विभाग को इसके लिए दो दिन कड़ा परिश्रम करना पड़ा. साथ ही तेंदुए के बच्चे को कुत्ते और बंदर जख्मी ना करें इसका भी ध्यान रखा गया.

नेशनल पार्क RFO विजय भारब्दे ने बताया, कि 10 अक्टूबर की सुबह फिल्म सिटी के पास एक तेंदुए का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था. कुत्तों के भौंकने की आवाज से जब गार्ड ने वहां देखा तो वन विभाग को सूचित किया और फिर टीम ने वहां पहुंचकर उसे अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि उसे खाना दिया गया और उसका मेडिकल कराया गया. लेकिन जो सबसे जरूरी और चुनौती पूर्ण था वो बच्चे को उसकी मां से मिलाना था. 

देखें Video:

इसके लिए उसी जगह के पास जंगल में पिंजरा लगाया गया और उसमें बच्चे को रख दिया गया. 100 फूट दूर से उस पर चुपचाप लगातार नजर रखी गई क्योंकि कुत्ते और बंदरों का खतरा बना हुआ था. इस बीच बारिश भी हो रही थी इसलिए पिंजरे के ऊपर प्लास्टिक का शेड भी लगाना पड़ा क्योंकि बारिश में तेंदुए के बच्चे की तबीयत खराब हो सकती थी.

बहरहाल 12 तारीख की सुबह भोर में मादा तेंदुआ उसे खोजते हुए आई. जिसे देखते ही दूर बैठे गार्ड ने पिंजरे का दरवाजा खोल दिया और फिर मां और बच्चा आपस में मिले और थोड़ी देर में जंगल में चले गए. वन विभाग ने वहां कैमरा लगा रखा था इसलिए मां और बच्चे में मिलन का भावुक पल कैमरे में कैद हो गया.

नेशनल पार्क RFO विजय भारब्दे के मुताबिक, वन विभाग के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है और मुंबई में कई सालों के बाद ऐसा मौका देखा गया.

देखें: मध्य प्रदेश में हैंडपंप से पानी की जगह निकली शराब, देखिए कैसे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com