आपने खरगोश और कछुए (Hare and Tortoise Story) की कहानी तो जरूर सुनी होगी. दोनों के बीच रेस होती है और खरगोश जल्दी आगे निकलकर आराम करने लगता है और कछुआ धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए रेस को जीत लेता है. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. बच्चे ने धीरे चलते हुए नींबू और चम्मच रेस (Lemon And Spoon Race) जीत ली. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन (Sudha Ramen) ने शेयर किया है.
वायरल वीडियो में बच्चों को नींबू और चम्मच रेस में भाग लेते हुए देखा जा सकता है. चार बच्चों के बीच रेस होती है. तीन बच्चे तेजी से आगे निकल जाते हैं. वहीं एक बच्चा धीरे-धीरे चलता है. आगे निकले तीन बच्चों की चम्मच से नींबू नीचे गिर जाता है. वहीं धीरे चल रहे बच्चा नींबू को संभालता हुआ अंत तक पहुंच जाता है और रेस जीत जाता है.
क्या है नींबू और चम्मच रेस?
ऐसी दौड़ में भाग लेने के लिए, एक व्यक्ति को संतुलन अधिनियम में महारत हासिल करनी होती है. नींबू को चम्मच पर रखा जाता है और प्रतिभागी को, चम्मच को अपने मुंह में रखना होता है. इसके साथ, उसे फिनिशिंग लाइन की ओर चलना होता है.
वीडियो द्वारा व्यक्त संदेश सरल है जैसा कि सुधा रमेन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में उल्लेख किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'धीमें और स्थिर भागने से दौड़ जीती जा सकती है. यह हर समय का सच है.'
देखें Video:
'Slow and steady wins the race' - true at all times. Have a great week
— Sudha Ramen IFS (@SudhaRamenIFS) October 26, 2020
Video was shared by a friend. pic.twitter.com/sxSl0Ekauk
इस वीडियो को उन्होंने 26 अक्टूबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 21 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने बच्चे की जमकर तारीफ की.
Childhood memories, spoon n marble race.
— Swati (@swadoll24) October 26, 2020
The main point is he did not get tempted when others were going fast. So be slow, steady, ignore others shows and win the race
— RajeshG (@garajesh31) October 26, 2020
Valuable lesson
— Harish (@moovbuff) October 26, 2020
Excellent....
— ESWARA RAO MENTE (@menterao) October 27, 2020
NDTV सेहत वेहत: 10 Cancer Myths - कैंसर से जुड़ी 10 सबसे जरूरी बातें, Doctor से जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं